अफगानिस्तान की टीम आयरलैंड के दौरे पर गयी हुई है जहाँ एशिया कप से पहले उन्हें 5 मैचो की श्रृंखला खेलनी है और ये सीरीज 9 अगस्त से ही शुरू हो गई है। ये 5ओ मैच सिविल सर्विस ग्राउंड पर खेले जाने है और अभी तक ये एक रोमांचक श्रृंखला हुई है।
अभी तक इस सीरीज मे 4 मैच खेले गए है और सीरीज 2-2 की बराबरी पर खड़ी है। आयरलैंड ने शुरुआत के 2 मुकाबलो मे कमाल का खेल दिखाया था और दोनो ही मैच अपने नाम कर लिए थे। इसके बाद अफगानिस्तान ने इस सीरीज मे दोनो करो या मरो मुकाबलो मे तगड़ा खेल दिखया और दोनों ही मैच जीत कर सीरीज लेवल कर दिया।
चौथा मुकाबला कल 15 अगस्त के दिन खेला गया जिसमें आयरलैंड ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। ये मैच बारिश के कारण मात्र 11 ओवर का बन गया था और इसी कारण अफगानिस्तान ने शुरुआत से ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और अपने 11 ओवर मे विशाल 131 रन जड़ दिए।
इसका पीछा करने उतरी आयरलैंड की शुरुआत ठीक ही थी मगर फिर लगातार अंतराल पर टीम विकेट खोते चली गयी और कोई भी बल्लेबाज़ ज्यादा देर तक क्रीज़ पर नही टिक पाया और इसी कारण आयरलैंड 27 रानो से इस मैच मे पीछे रह गयी और अब 17 अगस्त को इस सीरीज का निर्णायक मैच खेला जाएगा।
You don't see that everyday!
— OneCricket (@OneCricketApp) August 15, 2022
5 runs awarded to Ireland as the ball hits the helmet!
Very rare!#IREvAFG pic.twitter.com/AIF5JAjKTj
हालांकि इस मैच मे हमे कुछ ऐसा देखने को मिला जो हमे अक्सर देखने को नही मिलता। ये बात आयरलैंड के इनिंग की है जब 6वे ओवर के चौथे गेंद पर फरीद अहमद ने हैरी टैक्टर को ऑफ साइड पर एक गेंद डाली जो टैक्टर ने मिस करदी मगर इसके बाद कीपर ने भी बॉल को मिस कर दिया और बॉल पीछे रखे हेलमेट मे जाकर लग गयी और आयरलैंड को 5 रन मिले क्यूंकि नियमो के अनुसार विकेटकीपर के हेलमेट मे बॉल लगने पर 5 रन मिलते है
