भारतीय टीम में जगह बना पाना और अंतर्राष्ट्रीय मैच इस टीम में रहते हुए खेल कर अपना नाम बनाना भला किस युवा खिलाड़ी का सपना नहीं होता। कुछ खिलाड़ी अपने निरंतर मेहनत के दम पर इस मुकाम को पा लेते हैं जबकि कई खिलाड़ी इस लक्ष्य को पाने में असफल भी रह जाते हैं। लेकिन कुछ ऐसे भी बदकिस्मत खिलाड़ी होते है जो चोट की वजह से अपनी बनी बनाई जगह भी गवा देते हैं। आज हम कुछ ऐसे ही खिलाड़ियों पर नजर डालने जा रहे हैं।
- वाशिंगटन सुन्दर
18 अगस्त से भारत और जिम्बाब्वे के बीच होने जा रहे एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सीरीज में इस खिलाड़ी को भारतीय टीम में शामिल होना था लेकिन कंधे की चोट की वजह से इन्होंने यह मौका गवा दिया और अब शायद शाहबाज अहमद को उनकी जगह मौका दिया जा सकता है। - टी नटराजन
2020 के दौरान एक वक्त ऐसा भी था जब इस गेंदबाज को भारत का उभरता हुआ मैच विनर कहा जाता था। इनके यॉर्कर्स का जवाब विपक्षी बल्लेबाजों के पास शायद ही होता था। लेकिन घुटनों की चोट की वजह से उन्हें टीम से अपना स्थान गवाना पड़ गया। - विजय शंकर
विजय शंकर को एक समय पर भारत का बेहतरीन युवा ऑलराउंडर माना जा रहा था और शायद इसी वजह से उन्हें 2019 के विश्व कप की टीम में शामिल किया गया था। लेकिन इसके बाद उन्होंने चोट की वजह से टीम में अपनी जगह गवाई और फिर कभी वापसी नहीं कर सके। - मनोज तिवारी
इस पूर्व भारतीय खिलाड़ी को भी चोट की वजह से भारतीय टीम से अपनी जगह गवानी पड़ी थी जबकि इन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट में एक शतक भी जमाया था। डोमेस्टिक क्रिकेट में भी इन्होंने खूब रन्स बनाए लेकिन भारतीय टीम में अपने स्थान को लेकर यह बदकिस्मत रहे।