बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल ने पुरुष क्रिकेटरों के भविष्य दौरों की घोषणा की है। जिसमें यह बताया गया गया है कि 2023 से लेकर 2027 तक दुनिया भर की पुरुष क्रिकेटिंग टीमों का क्या प्रोग्राम रहने वाला है और इस दौरान कौन सा देश किस देश के साथ कितने टेस्ट मैच, एकदिवसीय मैच और टी20 मैच खेलेगा।
बताया जा रहा है कि इस दौरान कुल मिलाकर 777 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले जाएंगे। इन 777 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 173 टेस्ट मैच शामिल हैं, 281 एकदिवसीय मैच शामिल हैं और 323 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच शामिल हैं।
दूसरी ओर भारतीय क्रिकेट टीम के बारे में बात करें तो 2023 के एकदिवसीय विश्व कप का आयोजन होने से पहले यह टीम 27 एकदिवसीय मैच खेलने जा रही है। कुल मिलाकर 18 अगस्त से लेकर फरवरी 2027 तक भारतीय टीम 44 टेस्ट मैच, 63 एकदिवसीय मैच और 76 टी20 मैच खेलेगी।
इसके अलावा 2023-2027 के दौरान भारतीय टीम इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों के साथ 5-5 मैच का टेस्ट सीरीज भी खेलने जा रही है। इस 2023-27 एफ़.टी.पी सायकल के दौरान सबसे ज्यादा टेस्ट मैच इंग्लैंड की टीम खेलेगी (22)। उसके बाद ऑस्ट्रेलिया (21) और फिर भारत (20)।
देखना होगा कि इन चार वर्षों में कौन सी टीम किस तरह का प्रदर्शन दिखा पाती है। फ़िलहाल तो भारत की नजर आने वाले एशिया कप पर टिकी हुई है और उसके बाद पूरे विश्व के क्रिकेट फैंस टी20 विश्व कप का स्वागत हर्षोल्लास के साथ करते हुए नजर आएंगे जो कि अक्टूबर के महीने से खेला जाएगा।