आईपीएल की प्रमुख टीम में से कोलकाता नाइट राइडर्स ने बुधवार को अपनी कोचिंग टीम में एक बड़ा नाम शामिल करते हुए पूर्व भारतीय विकेट कीपर बल्लेबाज चंद्रकांत पंडित को अपना मुख्य कोच नियुक्त कर दिया है। इससे पहले ब्रैंडन मैक्कुलम कोलकाता नाइट राइडर्स के प्रमुख कोच थे लेकिन अब अगले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स चंद्रकांत पंडित की कोचिंग में खेलेगी।
चंद्रकांत पंडित एक बहुत ही मशहूर और सख्त कोच है। उन्होंने कोच के रूप में हाल ही में मध्यप्रदेश को 23 वर्षो में अपना पहला रणजी ट्रॉफी खिताब जीतवाकर इतिहास रचा था और खूब सुर्खियां बटोरी थी। इसके अलावा भी उनका रणजी ट्रॉफी में कोच के रूप में बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन रहा है।
बतौर कोच उन्होंने रणजी में विदर्भ की टीम को रणजी ट्रॉफी के खिताब जिताए थे। इससे पहले मुंबई को भी वह 3 बार रणजी ट्रॉफी का खिताब जीतने में अपनी भूमिका निभाई थी। ऐसे में अब क्रिकेट फैंस यह देखने के लिए काफी उत्साहित है की वह अब रणजी से आगे बड़े स्तर अर्थात् आईपीएल में अपनी कोचिंग का कैसा प्रदर्शन करवाते है ।
कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा उन्हें मुख्य कोच नियुक्त किए जाने पर उन्होंने कहा की ” यह जिम्मेदारी मिलना मेरे लिए एक बड़ा सम्मान है। मैंने उन खिलाड़ियों और अन्य लोगों से कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम की जो सफलता की परम्परा और पारिवारिक माहौल बनाया गया है के बारे में सुना है। मैं सहयोगी स्टाफ और खिलाड़ियों को लेकर उत्साहित हूं और मैं पूरी विनम्रता और सकारात्मक उम्मीदों के साथ आईपीएल का इंतजार कर रहा हूं।”
🚨 We have a new HEAD COACH!
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) August 17, 2022
Welcome to the Knight Riders Family, Chandrakant Pandit 💜👏🏻 pic.twitter.com/Eofkz1zk6a
