भारतीय क्रिकेट टीम आज गुरुवार को जिमाबाब्वे के खिलाफ सीरीज का आगाज करेगी। केएल राहुल की कप्तानी में टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ 3 मैचों की ओडीआई सीरीज खेलेगी। इस सीरीज में बहुत से युवा खिलाड़ियों को अवसर मिला है तो वही दीपक चाहर और खुद कप्तान केएल राहुल इंजरी के बाद टीम में वापसी कर रहें है।
आज होने वाले मुकाबले से पहले कप्तान केएल राहुल ने मीडिया से बात की और उनके सवालों का जवाब दिया। केएल राहुल एमएस धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा की कप्तानी में खेल चुके है। एक कप्तान के रूप में केएल राहुल के करियर की शुरुआत इतनी खास नही हुई। उन्होंने टीम की 3 ओडीआई और 1 टेस्ट मुकाबले में कप्तानी की और टीम को सभी में हार मिली।
इसी दौरान उनसे यह सवाल पूछा गया की वह किस कप्तान का अनुसरण करना चाहते है और क्या वह महेंद्र सिंह धोनी के जैसे कप्तान बनना चाहते है? इस सवाल का केएल राहुल ने बहुत ही सुंदर जवाब देते हुए कहा की ” आपने जिन खिलाड़ियों के नाम लिए है मैं उनके जैसा बन ही नहीं सकता हूं। मैं एमएस धोनी से खुदकी तुलना भी नहीं कर सकता।”
केएल राहुल ने आगे कहा की “उनके नंबर, उनकी उपलब्धियां और उन्होंने जो कुछ देश के लिए किया है, मुझे नहीं लगता कोई भी इतना कर पाएगा। यह मेरे कप्तान के रूप में सिर्फ दूसरी सीरीज है और मैं उनके अधीन रहकर बहुत खेला हूं और बहुत कुछ सीखा हूं।”
इसके बाद उन्होंने टीम में अपनी वापसी के बारे में कहा की “आप अगर टीम से सिर्फ 2 महीनों के लिए बाहर रहते है तो टीम यह कभी नहीं भूलती की पिछले दो–तीन सालो में इस खिलाड़ी ने आपके लिए क्या किया है। खिलाड़ियों को वापसी के दौरान ऐसा माहौल दिया जाता है जिससे उनमें आत्मविश्वास रहे।” ऐसे में यह देखने लायक होगा की एक कप्तान और खिलाड़ी के रूप में वह कैसा प्रदर्शन कर पाते है।
Kl Rahul reflects on the last 12 months of his career
— OneCricket (@OneCricketApp) August 17, 2022
Watch KL Rahul's full press conference ahead of Zimbabwe ODI series on OneCricket youtube channel: https://t.co/v7khi8vWPD#KLRahul #ZIMvIND #TeamIndia #IndianCricketTeam pic.twitter.com/DD9ZY2rI3S
