भारतीय क्रिकेट टीम के एक और खिलाड़ी को इंग्लैंड में हो रही काउंटी क्रिकेट चैंपियनशिप में अपने हुनर का प्रदर्शन करने का अवसर मिला है। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी जो की इस समय भारत और जिम्बाब्वे के बीच सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा है को काउंटी क्रिकेट में वारविकशायर टीम ने अपने बचे हुए मुकाबले खेलने के लिए टीम में शमिल किया है।
वारविकशायर ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए यह खबर फैंस तक पहुंचाई है। मोहम्मद सिराज अब जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज के बाद बर्मिमगम के लिए रवाना होंगे। वारविकशायर ने इस सीजन अबतक कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है और 11 मुकाबलों में सिर्फ 1 में जीत दर्ज की है।
मोहम्मद सिराज वारविकशायर के लिए अंतिम तीन मुकाबले खेलेंगे। इस प्रकार वह काउंटी क्रिकेट में खेलने वाले छठे भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे। उससे पहले इस सीजन चेतेश्वर पुजारा, नवदीप सैनी, उमेश यादव, वाशिंगटन सुन्दर और कुर्नाल पांड्या इस लीग में खेल चुके है या खेल रहे है।
मोहम्मद सिराज भी यह अवसर मिलने पर बहुत खुश है। एक बयान में उन्होंने कहा की “मैं बीयर स्क्वॉड (वारविकशायर टीम) में शामिल होने के लिए अब और इंतजार नहीं कर सकता। मैने भारत के लिए इंग्लैंड में खेलते हुए बहुत एंजॉय किया है और अब मैं काउंटी क्रिकेट में भी इसका अनुभव करना चाहता हूं। मैं वारविकशायर, काउंटी क्रिकेट क्लब और बीसीसीआई को यह अवसर प्रदान करवाने के लिया धन्यावद करता हूं।”