एशिया कप जैसे बड़े इवेंट से पहले भारतीय टीम ज़िम्बाब्वे के दौरे पर है जहाँ टीम को तीन ओडीआई मुकाबले खलने है और इस सीरीज से टीम को एक ढंग का अभ्यास मिल जाएगा हालांकि इस सीरीज के लिए बड़े खिलाड़ियों को आराम दिया गया है और आप कह सकते है कि एक तरीके से भारतीय टीम ने एक बी टीम भेजी है।
के एल राहुल को टीम का कप्तान बनाया गया है और वो लंबे समय के बाद टीम में वापसी कर रहे है। पहले शिखर धवन टीम के कप्तान थे मगर राहुल के फिट होते ही उन्हें कप्तान बना दिया गया ताकि वो खेल सके और उन्हें मैच प्रैक्टिस मिले और वो टीम के काफी अहम और प्रमुख खिलाड़ी है। वो काफी लंबे समय से टीम के उपकप्तान बने हुए है।
पहले ओडीआई मुकाबले में उन्होंने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। भारतीय गेंदबाज़ों ने ज़िम्बाब्वे की कमर तोड़ दी और वापसी कर रहे दीपक चहर ने पॉवरप्ले मे ही मात्र 31 रन पर ज़िम्बाब्वे के तीन विकेट गिरा दिए और इसके बाद टीम ज्यादा कुछ कर नही पाई और मात्र 189 रानो पर आउट होगई।
इसके बाद दोनों ही ओपनर शिखर धवन और शुबमन गिल ने कमाल की बल्लेबाजी की और बिना विकेट गवाए 30.5 ओवर में ही टारगेट को चेज़ कर लिया जिसमे शिखर धवन ने 81 रन बनाए वही गिल ने तेज़ खेलते हुए 113 की स्ट्राइक रेट से 82 रन बनाए। हालांकि मैच की शुरआत मे कप्तान के एल राहुल ने अपने अच्छे गेस्चर से सबका दिल जीता था।
एक फैन ने ट्विटर पर के एल राहुल का वीडियो शेयर किया है जोकि राष्ट्रगान के समय का है जिसमे राष्ट्रगान शुरू होने से पहले कप्तान राहुल च्यूइंग गम चिबा रहे थे मगर राष्ट्रगान शुरू स कुछ समय पहले ही उन्होंने च्यूइंग गम निकाल कर फेंक दी और सावधान के अवस्था मे खड़े हो गए और इसके बाद राष्ट्रगान गाया।
KL Rahul took out the Chewing Gum from his Mouth before National Anthem 🇮🇳❤️
— 𝐌𝐢𝐆𝐇𝐓𝐘 (@AryanMane45) August 18, 2022
Proud of You @klrahul ❤️🔥#INDvsZIM | #CricketTwitter pic.twitter.com/erBYx16auA
