वीरेंद्र सहवाग का नाम कभी विश्व के सबसे विस्फोटक सलामी बल्लेबाजों में शामिल था। जब वो बल्लेबाज़ी करने आया करते थे तो ना खेल का प्रारूप देखते थे और ना ही यह कि उनके सामने कौन सा गेंदबाज है। वह बस 5वें गियर में बल्लेबाज़ी करना शुरू कर देते थे।
उनके नाम कई ऐसे रिकॉर्ड हैं जो यह साबित करते हैं कि उनके जैसा खतरनाक बल्लेबाज फिर कभी कोई नहीं हुआ। हाल ही में स्टार स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए उन्होंने इस बात का खुलासा किया कि उनके ओपनर बनने के पीछे वाजिब में किसका हाथ था।
ज्यादातर लोग यह जानते हैं कि पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली ने सहवाग को ओपनिंग करने का मौका दिया लेकिन उन्हें यह बात नहीं मालूम कि सौरभ गांगुली ने ऐसा पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान के कहने पर किया था।
शोएब अख्तर के सामने वीरेंद्र सहवाग ने इस बात का जिक्र किया कि जहीर खान ने ही सौरभ गांगुली को यह सलाह दी थी कि वीरेंद्र सहवाग को एक ओपनर के तौर पर आजमाना चाहिए।
जिसके बाद कप्तान गांगुली ने इस बात पर अमल किया और भारत को मिला एक बेहतरीन सलामी बल्लेबाज। जिसके जैसा बनना आज विश्व के हर युवा ओपनर का सपना होता है।
आपको बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वीरेंद्र सहवाग के डर से कई गेंदबाजों का लाइन और लेंथ ख़राब हो जाया करता था। सहवाग हर गेंदबाज के सामने निडर हो कर बल्लेबाजी किया करते थे सिवाय मुथैया मुरलीधरन के, बस इनकी गेंद से ही सहवाग को थोड़ा डर लगता था।
