इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच अभी टेस्ट श्रृंखला खेली जा रही है जहाँ इस सीरीज में अभी कुल 3 टेस्ट मैच खेलने है और इस से पहले ओडीआई और टी20 श्रृंखला खेला जा चुका है। ओडीआई सीरीज तो 1-1 के बराबरी पर खत्म हो गयी थी मगर साउथ अफ्रीका ने शानदार वापसी करते हुए 2-1 से टी20 श्रृंखला जी त ली थी।
पहले टेस्ट में साउथ अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया और उनके गेंदबाज़ों ने उनके निर्णय को सही साबित भी किया जहाँ इंग्लैंड को साउथ अफ्रीका ने मात्र 145 रनो पर ही ऑल आउट कर दिया। इसके बाद साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज़ों ने सोच समझ कर अपनी पारी को चलाया।
साउथ अफ्रीका ने अपने पहले पारी मे कुल 326 रन बनाए और सभी बल्लेबाज़ों ने योगदान दिया। ये एक टीम एफर्ट था और सबने मिलकर इंग्लैंड की घातक गेंदबाज़ी का सामना किया। इंग्लैंड की तरफ से स्टोक्स और ब्रॉड ने विकेट चटकाए और दोनों ने 3-3 विकेट लिए।
ब्रॉड ने इस मैच में लॉर्ड्स पर 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया। इसी के साथ उन्होंने एक और कारनामा किया है जहाँ 78वे ओवर के तीसरी गेंद पर उन्होंने रबाडा का एक शानदार कैच लपका। रबाडा ने पॉट्स की गेंद को मिड विकेट के तरफ मारा था जो ऐसा प्रतीत हो रहा था कि फील्डर के ऊपर से निकल जाएगा मगर ब्रॉड ने उछल कर एक कमाल का कैच पकड़ा और कमेंटेटर भी अचंबित हो गए। उनके इस शनदार कैच की काफी तारीफ हो रही है और उनका ये वीडियो भी खुद वायरल हो रहा है।
Oh Broady! 😱
— England Cricket (@englandcricket) August 19, 2022
Live clips: https://t.co/2nFwGblL1E
🏴 #ENGvSA 🇿🇦 | @StuartBroad8 pic.twitter.com/SCkwjfD7g5
