टेस्ट क्रिकेट इस खेल का सबसे सबसे पुराना और सबसे ज्यादा महत्व रखने वाला फॉर्मेट है। 5 दिन तक चलने वाला ये फॉर्मेट किसी भी खिलाड़ी के स्किल को टेस्ट करता है क्यूंकि कठीन परिस्थितियों में आपको लंबे समय तक संयम बनाकर टिके रहना होता है।
हालांकि कुछ सालों पहले तक ये सवाल उठ रहे थे कि टेस्ट क्रिकेट रोमांचक नही रहा है और लोग इसे देखना पसंद नही करते है। बहुत से लोगो का मानना था कि टेस्ट क्रिकेट ने अपनी लोकप्रियता भी खो दी है। इसी कारण कई सारे सुझाव भी आए और आईसीसी ने कई सारे बदलाब भी किए।
समय के साथ हमने अब पिछले कुछ 1-2 सालो में कुछ कमाल के टेस्ट मुकाबले देखे है जो अंतिम क्षणों तक जाते है औए इसी कारण सीरीज भी काफी रोमांचक हो जाती है। भारत ने भी ऐसे कई सारे कमाल के सीरीज खेली है और 2020-21 का वो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी कोई भी फैन नही भूल सकता है।
वैसे देखा जाए तो अभी भी टेस्ट क्रिकेट बहुत कम देश ही खेलते है और इसी चीज को लेकर साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान और अभी के बोर्ड चेयरमैन ग्रेम स्मिथ ने बयान दिया है कि टेस्ट क्रिकेट वही कुछ 5-6 बड़े बडे क्रिकेटिंग देशो के बीच आ जायेगा जो इस लेवल पर टेस्ट क्रिकेट सही से खेल पाएंगे।
उनका ये बयान आईसीसी के नए एफटीपी साईकल के घोषणा के बाद आया है और इस बार पिछले बार के हिसाब से साउथ अफ्रीका और कम टेस्ट मैच खेल रही है और इसके बारे मे साउथ अफ्रीका के सीईओ ने पहले ही बयान दिया था कि ये उनके नए लीग के कारण हुआ है कि उन्हें कम टेस्ट मैच मिले है क्यूंकि साउथ अफ्रीका अगले साल से एक नई लीग शुरू कर रही है।
