सोशल मीडिया पर ट्रॉलर्स की कोई कमी नहीं है। कई लोग ऐसे होते हैं जो किसी खिलाड़ी या अन्य सेलिब्रिटी को पसंद नहीं करते तो वह उन्हें नीचा दिखाने के लिए उनके सोशल मीडिया पोस्ट पर गैरजरूरी कमेंट करना शुरू कर देते हैं और अंत में खुद का ही मजाक बना कर रख देते हैं।
कुछ ऐसा ही हुआ आकाश चोपड़ा के साथ जब एक व्यक्ति ने उनकी कमेंट्री का मजाक उड़ाते हुए उसे बेकार बताया और कहा कि वह एशिया कप को देखते समय आवाज को म्यूट कर देगा ताकि उस आकाश चोपड़ा की कमेंट्री ना सुननी पड़ जाए।
इसका जवाब देते हुए आकाश चोपड़ा ने लिखा कि “इंग्लिश में देख लेना, वैसे और भी कमेंटेटर्स हैं। 20 ओवर्स तो मैं नहीं करूँगा। मैच देखने के अपने मजे को उस एक कमेंटेटर की वजह से ख़राब मत करो जो तुम्हें पसंद ही नहीं है, गुड लक और हग्स”।
आकाश चोपड़ा के इस जवाब ने उस इंसान की बोलती बंद कर दी और बाकि ट्रॉलर्स को भी यह संदेश दिया कि कोई या किसी का कोई ख़ास काम यदि आपको नहीं पसंद है तो उसकी बुराई करने की जगह आप कोई अन्य विकल्प चुन सकते हैं और आपको कोई नहीं रोक रहा ऐसा करने से।
English mein Dekh Lena. Vaise aur bhi commentators hain…20 overs toh main nahin karunga. Don’t ruin your viewing pleasure because of one commentator that you don’t like. Good luck 😊😇 Hugs 🤗 https://t.co/c1ydmBiWaA
— Aakash Chopra (@cricketaakash) August 19, 2022
आपको बता दें कि कई जानी मानी हस्तियां हर दिन सोशल मीडिया पर इस तरह के नीचा दिखाने वाले कमेंट्स का सामना करती रहती हैं। सोशल मीडिया के वैसे तो अनेकों फायदे हैं लेकिन यह एक उसकी सबसे बड़ी खराबी भी है जिसका उदाहरण हमने ऊपर दिया है।
