शनिवार, 20 अगस्त को पाकिस्तान क्रिकेट टीम को एक बहुत बड़ा झटका लगा जब उनके प्रमुख तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी इंजरी के कारण आने वाले एशिया कप और इंग्लैंड सीरिज के लिए टीम से बाहर हो गए। शाहीन शाह अफरीदी के इस बड़े टूर्नामेंट से पहले टीम से बाहर हो जाने पर पाकिस्तानी फैंस को बड़ी निराशा हुई।
ऐसे में आने वाले एशिया कप में होने वाले भारत और पाकिस्तान के मुकाबले में हम शाहीन शाह अफरीदी की शानदार गेंदबाजी को नहीं देख पाएंगे। भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी इंजरी के कारण टीम से बाहर है। ऐसे में भारत और पाकिस्तान दोनों ही अपने मुख्य गेंदबाजों के बिना मैदान पर उतरेगी।
दोनो ही देशों के फैंस इस शानदार मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे है और उस से पहले शाहीन अफरीदी का ऐसे बाहर हो जाने से क्रिकेट फैंस के हाथ निराशा लगी है। सिर्फ फैंस ही नही बल्कि खुद शाहीन अफरीदी भी एशिया कप से पहले टीम से बाहर हो जाने पर काफी दुःखी हुए है।
हाल ही में वायरल हो रहे एक वीडियो में जब शाहीन अफरीदी प्रैक्टिस सेशन के बाद बाहर आए तो उन्होंने फैंस के साथ तस्वीरे ली। इसी बीच एक फैंस ने उनसे एशिया कप से बाहर होने की बात कही तो शाहीन अफरीदी ने कहा की “क्या बस, क्या ही करे अब, बस दुआ है।” इसके जवाब में फैन ने कहा की “बड़ा दुःख हुआ।”
ऐसे में टी 20 विश्वकप से पहले उनके स्वस्थ होने का अनुमान लगाया जा रहा है। इसका मतलब अब शाहीन अफरीदी को भारत के खिलाफ खेलते हुए देखने के लिए हमे 24 अक्टूबर तक का इंतजार करना होगा।
Shaheen Afridi's reaction after being ruled out of Asia Cup pic.twitter.com/dUco5GfE0Z
— Sharma Ji Ka Ladka (@Brahman_Kuldip) August 20, 2022
