पूरे क्रिकेट जगत में अब टी20 लीग को लेकर अलग ही दीवाना पन चाह गया है। अभी सभी क्रिकेट बोर्ड अपने अपने लीग निकाल रहे है या अपने लीग को बेहतर बनाने में लगे हुए है। क्रिकेट साउथ अफ्रीका और यूएई ने भी अगले साल से अपनी नई लीग निकाली है।
सभी एक्सपर्ट और बहुतो का मानना है कि इस बदलाब से इंटरनेशनल क्रिकेट लार बहुत बड़ा प्रभाव पड़ेगा और धीरे धीरे इंटरनेशनल क्रिकेट कम होते चली जाएगी। आईपीएल 2008 में शुरू हुई थी और अब ये दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग और दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी लीग बन चुकी है और इसी को देख कर सारी बोर्ड अपनी लीग शुरू करना चाहती है।
आईसीसी ने भी नए वाले एफटीपी साईकल को इन्ही सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए निकाला है। साउथ अफ्रीका क्रिकेट लीग के साथ साथ बीबीएल और यूएई को भी जनवरी के ही टाइम मिला है और इसी कारण खिलाड़ियों को अपने स्क्वाड में शामिल करना भी बहुत बड़ा काम था। एक बार ये खबर आ रही थी कि यूएई की एक टीम ने वार्नर को काफी पैसो का ऑफर दिया है।
और ये भी बात हो रही थी कि वार्नर उस लीग में खेलते हुए नज़र भी आ सकते है और वो बीबीएल में हिस्सा नही ले। इसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी खूब प्रयत्न भी किए ताकि वार्नर बीबीएल में ही खेलते हुए नज़र आए। वार्नर टी20 के एक कमाल के बल्लेबाज है और आईपीएल में उन्होंने अपने जोहर दिखाए है और 2 बार ऑरेंज कैप भी जीता है।
हालांकि अब इन सारी बातों का पर्दाफाश होगया है और अब ऑफिसियल ये खबर आ गई है कि वार्नर बीबीएल में ही खेलते हुए नज़र आएंगे। उन्होंने 2 साल के लिए अपनी पुरानी टीम सिडनी थंडर के साथ ही कॉन्ट्रैक्ट हस्ताक्षर किए ही और 9 साल बाद वो हमें हरी जर्सी में नज़र आएंगे। उन्होंने खुद इस बात को लेकर एक बयान भी जारी किया है।
उन्होंने कहा कि उनकी बेटिया चाहती थी कि वो वार्नर को घर पर ही बीबीएल में खेलते हुए देखे और वो इसी लीग में हिस्सा ले और और इसी कारण उन्होंने ये निर्णय लिया और कहा कि अब वो इसी चीज के तरफ देख रहे है और ये बात वो सब से शेयर करना चाहते है।