पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच चल रही 3 मैचों की ओडीआई सीरीज के आखिरी मुकाबले में नीदरलैंड की टीम द्वारा शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। नीदरलैंड की टीम ने पाकिस्तान की टीम को इस मुकाबले में कड़ी टक्कर दी लेकिन ज्यादा अनुभवी खिलाड़ी नही होने के कारण टीम दबाव नहीं झेल पर और लापरवाही कर सिर्फ 9 रनों से यह मुकाबला हार गए।
3 मैचों की इस सीरीज के पहले मुकाबले में भी नीदरलैंड ने पाकिस्तान को कड़ी टक्कर दी थी लेकीन वह मुकाबला 16 रनों से हार गए थे। वैसा ही प्रदर्शन आज दोहराते हुए नीदरलैंड की टीम ने पक्सितानी फैंस की दिल की धड़कनों को एक बार के लिए रोक दिया था जब ऐसा प्रतीत होने लगा की यह मुकाबला नीदरलैंड जीत जाएगी।
इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम को नीदरलैंड ने 206 के स्कोर पर ही ऑल आउट कर दिया। पाकिस्तान के लिए कप्तान बाबर आजम ने धीमी लेकिन महत्वपूर्ण 91 रनों की पारी खेली। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड की टीम के द्वारा भी अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन देखने को मिला।
नीदरलैंड के ओपनर विक्रमजीत सिंह ने अर्धशतक जड़ा लेकिन ऊपरी क्रम के अन्य बल्लेबाज ज्यादा रन नही बना पाए। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे टॉम कूपर ने शानदार प्रदर्शन किया और टीम को संभाला। उन्होंने 62 रनों की पारी खेली और टीम को जीत के करीब ले गए। लेकिन उनके विकेट के बाद कोई भी बल्लेबाज ज्यादा टीक नहीं पाया और नीदरलैंड यह मुकाबला हार गई।
पाकिस्तान की ओर से युवा खिलाडी नशीम साहा साहा ने सर्वाधिक 5 विकेट झटके। उनका साथ मोहम्मद वसीम ने निभाया और 4 विकेट झटके। पाकिस्तान भले ही यह मुकाबला और सीरीज जीत गया हो लेकिन नीदरलैंड ने अपने प्रदर्शन से फैंस का दिल जीत लिया। फैंस ने नीदरलैंड के इस फाइटबैक और जज्बे को सोशल मीडिया पर सलाम किया।
हार्डलक #Netherlands 🇳🇱 💔
— Syed Hussain (@imsyedhussain) August 21, 2022
सिर्फ़ तीसरी बार #ODI में किसी टेस्ट नेशन को किया ऑल आउट 💪
अगर आख़िरी लम्हों में बीमर को वाइड न देकर नो बॉल दी जाती तो शायद उलटफेर भी हो गया होता 🙌#NEDvPAK pic.twitter.com/PZo3n5V4ZQ
Well Played Netherland 👏♥️ https://t.co/ByOvohMJeo
— Emotional Typist (@Ayyo443) August 16, 2022
Pakistan won the match but very well played netherland#PAKvNED
— M Hasnain Riaz (@MHasnainRiaz4) August 16, 2022
Lost the match by 16 runs in first ODI and lost the match by 9 runs in third ODI – Netherlands should be proud of the way they fought through the series against Pakistan. pic.twitter.com/tcB3NneeYV
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 21, 2022
