कल इंग्लैंड में खेले जा रहे “द हंड्रेड” लीग के 20वें मैच में ट्रेंट रॉकेट्स और लन्दन स्पिरिट एक दूसरे से टकराईं। इस मैच में लन्दन स्पिरिट की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और ट्रेंट रॉकेट्स के सामने 122 रनों का लक्ष्य रखा।
इस टीम में ही शामिल दिग्गज खिलाड़ी किरॉन पोलार्ड ने ल्यूक वुड की गेंद पर एक हाथ से छक्का जड़ कर सोशल मीडिया पर तबाही मचा दी है। फैन्स हर जगह इस वीडियो को साझा कर रहे हैं।
आपको बता दें कि यह गेंद लन्दन स्पिरिट की पारी की 68वीं गेंद थी जिस पर यह छक्का पड़ा। ऑफ़ साइड की तरफ फेंकी गयी इस गेंद पर पोलार्ड ने काफी जोर से प्रहार किया और केवल एक हाथ की बदौलत ही इस गेंद को लॉन्ग ऑफ़ की तरफ भेजा जहाँ यह गेंद फील्डर के ऊपर से बाउंडरी लाईन से बाहर चली गयी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लंदन स्पिरिट द्वारा दिए गए 122 रनों के लक्ष्य को ट्रेंट रॉकेट्स ने केवल 78 गेंदों में ही हासिल कर लिया और इस मुकाबले को यह टीम 6 विकेट से जीत बैठी। ट्रेंट रॉकेट्स की ओर से सवार्धिक रन कॉलिन मुनरो ने बनाए।
उन्होंने केवल 37 गेंदों में 67 रन जड़े। जिसमें 4 छक्के और 6 चौके शामिल थे। उनके अलावा बल्लेबाज टॉम कैडमोर ने भी 3 छक्कों की मदद से मात्र 28 गेंदों में 41 रनों की पारी खेली। इस लीग के पॉइंट्स टेबल की बात करें तो ट्रेंट रॉकेट्स की टीम 6 मैच में से 5 जीत के साथ पहले स्थान पर मौजूद है जबकि लन्दन स्पिरिट की टीम दूसरे स्थान पर बनी हुई है।
King Polly's one-handed sixer !!!#KieronPollard #TheHundred pic.twitter.com/uIRd9Y8cr8
— OneCricket (@OneCricketApp) August 21, 2022