इंग्लैंड में आयोजित होने वाली द हंड्रेड क्रिकेट लीग जो की फैंस के बीच अब काफी मशहूर होने लगी है और काफी रोमांचक भी है में रविवार को हुए मुकाबले में एक नया रिकॉर्ड बन गया है। इस रोमांचक लीग में रविवार को मैनचेस्टर ओरिजनल और नॉर्थन सुपरचार्जर्स के बीच मुकाबले में मैनचेस्टर ओरिजनल ने नया रिकॉर्ड बना डाला है।
मैनचेस्टर ओरिजनल ने इस मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए इस लीग का अबतक का सार्वाधिक स्कोर बना डाला। मैनचेस्टर ओरिजनल के बल्लेबाजों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 100 गेंदों में ही 208 रन बना डाले जो की इस लीग का अबतक का सार्वाधिक स्कोर है।
मैनचेस्टर ओरिजनल के लिए ओपनिंग करने आए फिलिप साल्ट और कप्तान लॉरी इवंस ने शुरुआत से ही आतिशी पारी खेलना शुरू कर दिया था। दोनो ने मिलकर पहले विकेट के लिए सिर्फ 42 गेंदों में 102 रनों की साझेदारी की थी। साल्ट ने 25 गेंदों में 55 और लॉरी ने 19 गेंदों में 45 रन बना डाले। दोनो ने मिलकर 9 चौके और 7 छक्के जड़ें।
इसके बाद बल्लेबाजी करने आए युवा बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टबस भी ऐसी ही आतिशी बल्लेबाजी करते रहे। उन्होंने 23 गेंदों में 5 छक्के और 1 चौका जड़ 46 रन बना डाले। अंत में आंद्रे रसैल और पॉल वाल्टर ने शानदार अंत देते हुए टीम को इस रिकॉर्ड स्कोर तक पहुंचाया। मैनचेस्टर की टीम ने इस पारी में कुल 16 छक्के और 13 चौके जड़े।
इस रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा करने उतरी नॉर्थन सुपरस्टार की टीम ने भी कड़ी टक्कर दी लेकिन वह लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाए और 185 रन ही बना पाए और मैनचेस्टर ओरिजनल की टीम यह मुक़ाबला 23 रनों से जीत गए। ऐसे में आने वाले मुकाबलों में इस लीग में और रोमांच देखने को मिलेगा।
2⃣0⃣8⃣ in 💯 balls!
— The Hundred (@thehundred) August 21, 2022
Manchester Originals are record-breakers 🙌#TheHundred pic.twitter.com/hwZsENn6zv
