27 अगस्त से एशिया कप शुरू होने जा रहा है और इस टूर्नामेंट का सभी फैन को काफी इंतज़ार है क्यूंकि एशिया कप में ही हम दोनों राइवल इंडिया और पाकिस्तान को काफी समय के बाद आपस मे टकराते हुए देखेंगे। दोनो टीमे आपस मे नही खेलती है और उनका सामना बस बड़े टूर्नामेंट में ही होता है।
28 अगस्त को दुबई के ग्राउंड पर ये मैच होने जा रहा है और दोनों ही टीमे जमकर इसकी तैयारी में लगी हुई है और इस बार एक दूसरे को हराने की तैयारी में है। हालांकि टूर्नामेंट के शुरूआत से पहले दोनो ही टीमो को बड़ा झटका लगा है जहाँ दोनो ही टीमो के प्रमुख गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और शाहीन अफरीदी इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए है।
लेकिन बात की जाए तो सबकी नजर विराट कोहली पर जरूर होगी क्यूंकि वो इस वक़्त दुनिया के सबसे महान बल्लेबाज़ों में से एक है जिनके नाम न जाने कितने सारे रिकॉर्ड है, हालांकि उनका हाल का फॉर्म कुछ अच्छा नही है और उन्होंने पिछले कुछ सीरीज में आराम भी दिया गया है और इसी कारण फैन को उम्मीद है कि वो इस एशिया कप मे शानदार वापसी करेंगे।
उनके बल्ले से पिछले 1000 दिन से कोई भी शतक नही निकला है जहाँ हमे उनके बल्ले से हमेशा शतक देखने की आदत लग गयी थी। उनको लगभग हर एक्सपर्ट ने कुछ न कुछ सुझाब दिए ही है और वो काफी चर्चा में भी रहे है क्यूंकि अलग अलग लोगो का इसमे अलग अलग मत है।
अभी पाकिस्तान के ही पूर्व स्पिनर और इस खेल।के।माहिर खिलाड़ी यशीर शाह ने भी अपना बयान दिया है और उन्होंने कहा कि विराट कोहली को कभी भी हल्के मे नही लिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि भले वो अभी रन नही बना पा रहे है और अभी थोड़ा संघर्ष कर रहे है मगर वो एक वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी है और कभी भी वापसी कर सकते है और फॉर्म में आ सकते है।