भारत और ज़िम्बाब्वे के बीच तीन मैचों की ओडीआई श्रृंखला चल रही है जोकि एशिया कप से ठीक पहले खेली जा रही है ताकि इस बड़े इवेंट से पहले टीम को ढंग का अभ्यास मिल पाए। हालांकि बीसीसीआई ने इस सीरीज मे अपने कुछ प्रमुख खिलाड़ियों जो आराम दिया है।
केएल राहुल चोट से उभरने के बाद इस सीरीज के लिए फिट हो गए थे और इसी कारण उन्हें इस टीम का कप्तान बना दिया गया है और उनकी कप्तानी में भारत ने पहली सीरीज जीत भी ली है क्यूंकि भारत के पास 2-0 की अजय बढ़त है। इस सीरीज में भारतीय टीम ने बहुत शानदार प्रदर्शन किया है और सभी नही मिलकर इस जीत में योगदान दिया है।
पहले मैच में के एल राहुल ने टॉस जीता और टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने के निर्णय लिया और भारतीय गेंदबाज़ों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन करते हुए ज़िम्बाब्वे को 189 रनों पर आउट कर दिया और उसी के जवाब में शिखर धवन और शुबमन गिल ने बिना विकेट खोए जीत अपने नाम करली।
वही अगर दूसरे ओडीआई मुकाबले की बात की जाए तो उसमें भी ज़िम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी की और कोई ज्यादा बड़ा स्कोर नही बना पाए थे। ज़िम्बाब्वे के इस बार 162 रनो के टारगेट का पीछा करने मे भारतीय टीम थोड़ी बहुत लड़खड़ाई लेकिन सैमसन ने फिर पारी को संभाला और टीम इंडिया दूसरा मुकाबला भी जीत गयी।
आज तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है जिसमे के एल राहुल ने टॉस जीत कर आज पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है जिसमे भारत ने टॉप आर्डर की मदद से 289 रन बना दिये है जिसमे शुबमन गिल टीम के स्टार रहे जिन्होंने आज अपना पहला शतक जड़ा है और कुल 130 रनो की पारी खेली।
ईशान किशन ने उनका काफी अच्छे से साथ निभाया और दोनों ने मिलकर 140 रनो की काफी बड़ी साझेदारी भी की। हालांकि ईशान किशन दुर्भाग्यपूर्ण रन आउट हो गए। ये बात 43वे ओवर के पहले गेंद की है जब ब्रैड एवन्स गेंदबाज़ी कर रहे थे और पहली गेंद पर बॉल गिल के पैड पर जा लगी और अपील हुई और इसी चक्कर मे नॉन स्ट्राइकर एन्ड पर खड़े ईशान किशन को लगा रन है और आधे से ज्यादा दूर आगए मगर उन्हें वापिस जाना पड़ा और मूनयोंगा के डायरेक्ट थ्रो के कारण उन्हें अपना विकेट गवाना पड़ा।
#ZIMvIND pic.twitter.com/hhjhfRo2LF
— The sports 360 (@Thesports3601) August 22, 2022