भारतीय टीम ने ज़िम्बाबवे को तीसरे ओडीआई में हरा कर एक और सीरीज अपने नाम कर लिया और के एल राहुल का कप्तान के तौर पर ये पहली सीरीज जीत है जिसमे पूरी टीम ने योगदान दिया और सभी खिलाड़ियों ने तगड़ा प्रदर्शन किया। ये सीरीज एशिया कप से पहले खेली गई थी और अब टीम 27 अगस्त से शुरू हो रहे एशिया कप के लिए तैयारी करेगी।
इसी कारण टीम मैनेजमेंट ने कुछ प्रमुख खिलाड़ियों को आराम दिया था ताकि वो एशिया कप के लिए फ्रेश रहे। हालांकि बिना प्रमुख खिलाड़ियों के टीम ने क्लीनस्वीप कर लिया। शुबमन गिल को उनके पूरे सीरीज में शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ दी सीरीज का अवार्ड मिला।
गिल ने आज अपना पहला अंतरराष्ट्रीय शतक लगाया वही गेंदबाज़ी में वापसी कर रहे दीपक चहर का ये भी सीरीज कमाल का रहा है। तीसरे ओडीआई में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 289 रन बनाए और ज़िम्बाब्वे को 290 का विशाल लक्ष्य दिया।
ये ज़िम्बाब्वे के लिए काफी मुश्किल लक्ष्य था मगर सीन विलियम्स ने अच्छी शुरुआत दी और पारी को आगे तक लेकर गए मगर उनके आउट होने के बाद सिकंदर राजा ने पारी को संभाला और अंत तक क्रीज़ पर बने रहे और एक शानदार शतक लगाया और मैच को अंतिम क्षणों तक लेकर गए। हालांकि उनकी पारी बर्बाद हो गयी क्यूंकि ज़िम्बाब्वे 13 रनो से जीत हासिल करने से चूक गयी।
टीम इंडिया ने इस जीत को जमकर सेलेब्रेट किया और अभी उनकी एक वीडियो भी खूब वायरल हो रही जहाँ मैच के बाद सभी खिलाड़ियों ने मिलकर डांस किया। अभी ट्रेंड एम चल रहे काला चश्मा के गाने पर सभी ने अपने डांस मूव दिखाए जहाँ वायरल मूव करते हुए ईशान किशन नज़र आए। ये अभी चल रहे ट्रेंड को सही तरीके से सेलेब्रेट करने का टीम इंडिया का गज़ब तरीका था।
