एशिया कप की शुरुआत में अब कुछ दिनो का ही समय शेष रहा है लेकिन इससे पहले ही भारतीय टीम के लिए एक और बड़ी और बुरी खबर सामने आ गई है। दरअसल भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख हेड कोच राहुल द्रविड़ कोविड से संक्रमित हो गए है। ऐसे में वह एशिया कप में भारतीय टीम के साथ नही रह पायेंगे।
भारतीय क्रिकेट टीम का पहला मुकाबला ही एशिया कप में 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ है। इस बड़े मुकाबले से पहले ही मुख्य कोच का टीम के साथ ना होना भारतीय खेमे के लिए एक बड़ा चिंता का विषय है। इस खबर के बाद ऐसा माना जा रहा है की राहुल द्रविड़ टीम के साथ दुबई के लिए रवाना नही हो पाएंगे।
भारतीय खेमा जल्द ही यूएई के लिए निकलने वाला है। ऐसे में बीसीसीआई के सामने यह एक बड़ा चिंता का विषय आ गया है की अगर मुख्य कोच राहुल द्रविड़ एशिया कप में टीम के साथ नही रह पाएंगे तो टीम में मुख्य कोच की भुमिका के लिए किसे भेजा जाएगा।
हालांकि ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की राहुल द्रविड़ की अनुपस्थिती में वीवीएस लक्ष्मण टीम के मुख्य कोच के रूप में भूमिका निभा सकते है। वीवीएस लक्ष्मण की कोचिंग में ही भारतीय टीम ने हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में क्लीन स्वीप किया है।
ऐसे में बीसीसीआई को इसके ऊपर जल्द ही कोई बड़ा फैसला लेना होगा। वही भारत भी 28 अगस्त को पाकिस्तान से पिछले टी 20 विश्वकप में मिली हार का बदला लेने उतरेगा। जसप्रीत बुमराह के चोट के वजह से बाहर हो जाने के बाद अब राहुल द्रविड़ भी कोविड़ के वजह से बाहर हो जाना भारतीय फैंस के लिए अच्छी खबर नही है।
