इंग्लैंड क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने हाल ही में उस घटना के बारे में बताया जिसके कारण वह क्रिकेट से नफरत करने लग गए थे। इस घटना का सम्बन्ध आईपीएल से है। बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड की टीम पिछले कुछ समय में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही हैं।
बेन स्टोक्स ने अपना पूरा ध्यान टेस्ट क्रिकेट पर करने के लिए जुलाई में ओडीआई क्रिकेट से सन्यास भी ले लिया है। उनका टेस्ट में ज्यादा ध्यान देना इंग्लैंड टीम के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रहा हैं। लेकिन हाल ही में क्रिकेट के इस शानदार खिलाड़ी ने उस घटना के बारे में बताया जिसके कारण उन्हें क्रिकेट से सख्त नफरत होने लग गई थी।
इस घटना के कारण वह मानसिक तनाव से ग्रसित हो गए थे और अभी भी वह काफी बार मानसिक रूप से बीमार और दबाव में रहते है। दरअसल बेन स्टोक्स 2 साल पहले उनके पिता के देहांत के समय उनके पास नही थे। वह उस समय आईपीएल खेलने के लिए राजस्थान रॉयल्स की टीम के साथ थे और वह अंतिम समय में अपने पिता के साथ नही रहने के कारण मानसिक रूप से बीमार हो गए।
स्टोक्स ने कहा की “मेरे पिता को मेरा राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलना बहुत पसंद था। वह चाहते थे की मै क्रिकेट खेलूं, लेकिन इसी क्रिकेट की वजह से ही मैं उनके अंतिम समय में उनके साथ नही रह पाया। इस वजह से मैं क्रिकेट से नफरत करने लगा। मैने खेल को परिवार से ऊपर रखने की गलती कर दी और इसका मुझे आज भी दुःख है।”
