आज से ठीक 5 दिनों बाद भारत और पाकिस्तान एशिया कप में भिड़ते हुए दिखेंगे। चूंकि इन दोनों देशों के बीच काफी कम मुकाबले खेले जाते हैं इसलिए इस मैच का इंतजार क्रिकेट फैंस के साथ साथ दुनिया भर के क्रिकेट दिग्गजों को भी बड़ी बेसब्री से है।
जैसे जैसे इस मुकाबले की घड़ी करीब आ रही है वैसे वैसे दोनों देशों की ओर से एक से बढ़कर एक मजेदार बयान आ रहे हैं। कई क्रिकेट दिग्गजों के बाद अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने एक बड़ा बयान दिया है जो कि भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली और पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम के बारे में है।
लगातार इन दोनों खिलाड़ियों की हो रही तुलना पर बात करते हुए वसीम अकरम ने कहा है कि “इन दोनों बल्लेबाजों की आपस में तुलना वैसे तो स्वभाविक है। बाबर आजम अभी बिल्कुल सही रास्ते पर हैं और वह इस रास्ते पर ऐसे ही बने रहे तो उन्हें एक महान खिलाड़ी बनने से कोई नहीं रोक सकता”।
“लेकिन अभी भी उन्हें एक लंबा रास्ता तय करना है उसके बाद ही उनकी तुलना विराट कोहली से की जा सकती है”। आपको बता दें कि वसीम अकरम ने विराट कोहली के बारे में यह भी कहा कि वह सिर्फ इस समय के नहीं बल्कि इस युग के महानतम बल्लेबाजों में से एक हैं”।
इसके अलावा वसीम अकरम ने विराट कोहली के फॉर्म के विषय में बात करते हुए कहा ही कि “मैं उम्मीद करता हूँ कि पाकिस्तान के विरुद्ध 28 अगस्त को कोहली अपने फॉर्म में ना आएं लेकिन आज नहीं तो कल वह अपने फॉर्म को वापस पा लेंगे इस बात में कोई शक नहीं है।