इंडियन प्रीमियर लीग में पंजाब किंग्स की टीम पिछले तीन सीजन से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही है। 2019 में जब से अनिल कुंबले ने पंजाब किंग्स के कोच का पद संभाला तब से टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नही कर पाई है। इसे देखते हुए टीम मैनेजमेंट ने उन्हें कोच के पद से हटाने का फैसला लिया है।
इसी क्रम में पंजाब किंग्स अपनी टीम के कप्तान मयंक अग्रवाल को भी कप्तानी से हटाने का फ़ैसला कर सकती है। मयंक अग्रवाल को पिछले सीजन ही पंजाब किंग्स की कप्तानी सौंपी गई थी लेकिन उनकी कप्तानी में टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई । पंजाब किंग्स ने पिछले सीजन खेले 14 मुकाबलों में से सिर्फ 7 में ही जीत दर्ज की।
वही मयंक अग्रवाल कप्तानी के दबाव के कारण अपने बल्ले से भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। हालांकि यह अनुमान भी लगाया जा रहा है की पंजाब किंग्स उन्हे टीम में रखेगी लेकिन सिर्फ एक खिलाड़ी के रूप में। वही खबरों की मानी जाए तो जॉनी बेयरस्टो को पंजाब किंग्स मयंक अग्रवाल के स्थान पर अपना कप्तान नियुक्त कर सकती है।
पंजाब किंग्स के मैनजमेंट के एक सदस्य ने यह कहा की “मयंक अग्रवाल से अब हम कप्तानी नही कराएंगे। वह हमारे महत्वपूर्ण बल्लेबाज है और हम उनको बल्लेबाजी पर पूरा फोकस करने देंगे। वही हम अनिल के लिए एक विकल्प ढूंढ रहे है। हमारे पास अभी पर्याप्त समय है और हम जल्द ही इस पर कुछ फैसला लेंगे।”
