विराट कोहली इस दुनिया के सबसे माहान और सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ों में से एक है जिनके नाम हज़ारो रिकॉर्ड ही और उन्हें मॉडर्न डे ग्रेट भी माना जाता है। उन्होंने अपनी कप्तानी मे भारत को नए नए बुलंदियों पर पहुँचाया है। उन्ही की कप्तानी में भारत 5-6 साल तक टेस्ट में नंबर एक टीम बनकर रही थी।
उन्हें रन मशीन कहा जाता है हालांकि पिछले कुछ समय सेउन्होंने ज्यादा रन नही बनाये है और उनका प्रदर्शन भी कुछ अच्छा नही रहा और उनसे लोग और भी उम्मीद लगा कर रखा है और उनसे उनके फैन बड़ी पारी का सोच के रखे है। हाल ही में उन्होंने बिना कोई शतक मारे हुए 1000 दिन पूरे कर लिए।
वो कुछ दिन पहले तक ठीक ठाक टच में लग रहे थे और मगर पिछले कुछ मैचो में उनका टच भी नही दिख रहा था और वो काफी जल्दी आउट हो जा रहे थे और देखने से साफ पता चल रहा था कि वो संघर्ष कर रहे है। हालांकि उन्हें पिछले कुछ सीरीज में आराम भी दिया गया है और वो एशिया कप के लिए फ्रेश होकर मैदान में उतरेंगे।
बहुत से एक्सपर्ट ने अपनी अपनी राय पहले से ही दे रखी है और सबका काफी अलग अलग मानना है जहाँ बहुत लोगो का कहना है कि वो अब ज्यादा नही खेलेंगे और वापसी नही कर पाएंगे वही बहुत से एक्सपर्ट उन्हें बैक कर रहे है और कह रहे है कि वो जल्दी ही फॉर्म में वापिस आएंगे।
इसी चीज को लेकर विराट के करीबी और भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने अपना एक बयान दिया है। उन्होंने बोला कि दुनिया का हर खिलाड़ी बुरे दौर में जाता है और कोहली जा भी वही समय है और वो जरूर उस से जल्द ही बाहर निकलेंगे और कहा कि अगर उन्होंने एशिया कप के पहले मैच में अर्धशतक लगा दिया तो वो सबकी बोलती बंद कर देगा।