27 अगस्त से एशिया कप का आगाज़ होने जा रहा है और गौरतलब है कि इसके लिए इसमें भाग लेने वाली सारी टीमें और उनके खिलाड़ी कड़ी तैयारियों में लगे हुए हैं। कोई अपनी गेंदबाजी को और धारदार बनाने के प्रयास में जुटा हुआ है तो कोई अपनी बल्लेबाज़ी को निखारने में लगा हुआ है।
एक ऐसे ही खिलाड़ी पाकिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज आसिफ अली भी हैं जिन्होंने यह खुलासा किया है कि वह हर दिन लगभग 100 से 150 छक्के लगाने की प्रैक्टिस कर रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इसके लिए वह टेप बॉल का इस्तेमाल करते हैं।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में आसिफ अली यह कहते हैं कि “टी20 क्रिकेट में मैं एक ऐसे स्थान पर बल्लेबाजी करने के लिए आता हूँ जहाँ हर ओवर में आपको कम से कम 10 रन बनाने की आवश्यकता होती है”।
“इसके लिए बड़े शॉट्स की जरुरत पड़ती है जिसके लिए प्रैक्टिस करना काफी आवश्यक है”। उन्होंने यह भी कहा कि टी20 क्रिकेट में उन पर हमेशा दवाब रहता है इसलिए वह बार बार एक ही शॉट नहीं खेलते बल्कि गेंद की लाइन और लेंथ के हिसाब से शॉट चुनते हैं।
टेप बॉल क्रिकेट उन्हें पावर हिटिंग में मदद करता है और उनके कंसन्ट्रेशन पावर को भी बढ़ाता है। आसिफ अली का मानना है कि वह रोज इतने छक्कों की प्रैक्टिस करते हैं इसलिए मैच में उनके लिए 4-5 छक्के लगा कर टीम के काम आना काफी आसान होगा।