एशिया के सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट की तैयारी हो चुकी है जहाँ 27 अगस्त से ये विशाल टूर्नामेंट शुरू होने जा रहा है जिसमे इस बार 6 टीमे हिस्सा लेंगी और ये कुछ महीनों में होने वाले विश्वकप को ध्यान में रखते हुए टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। भारतीय टीम ग्रुप ए में है और उनके साथ पाकिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग है।
भारतीय टीम इस वक़्त आईसीसी टी20 रैंकिंग के पहले स्थान और है और यूएई में हो रहे इस एशिया कप को जीतने की उनकी दावेदारी भी प्रबल है। इंडियन टीम के पास एक तगड़ी स्क्वाड है और कितने सारे खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया है। हालांकि टीम अभी भी विराट कोहली के हालिया फॉर्म को लेकर परेशान जरूर होगी।
उन्होंने काफी दिनों से कोई बड़ी पारी नही खेली है और वही बात इंग्लैंड के दौरे की जाए तो उन्होंने किसी भी मैच मे 20 रन के मार्क को पार नही किया था। इसके बाद उन्हें वेस्टइंडीज और ज़िम्बाब्वे के दौरे के लिए आराम दे दिया था और अब वो सीधा एशिया कप में ही अपनी वापसी करेंगे और 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ अपना 100वा टी20 मुकाबला खेलेंगे।
सभी फैन को उम्मीद है कि कोहली इस एशिया कप में जरूर वापसी करेंगे और अच्छा प्रदर्शन करते हुए नज़र आएंगे। कई खिलाड़ियों और एक्सपर्ट ने भी उन्हें बैक किया है और अब उनके इस टूर्नामेंट के विरोधी राशिद खान ने भी उनका समर्थन किया ही और उनके किए एक बयान दिया है।
यूट्यूब पर बात करते हुए उन्होंने कोहली के बारे में कहा कि विराट कोहली फॉर्म से बाहर नही है बल्कि उन्होंने अपना रुतबा ऐसा बना लिया है कि सभी उनसे हर दूसरे मैच में एक शतक की उम्मीद लगा लेते है। उन्होंने बोला कि सबके हिसाब से अभी उनका बुरा दौर चल रहा है मगर उन्होंने इस दौर में भी 50,60,70 रन बनाए है और कई महत्वपूर्ण पारी खेली है लेकिन उनके स्टैंडर्ड के कारण लोग इसे कम मानते है।
