शनिवार, 27 अगस्त से एशिया के ताज के लिए क्रिकेट के मैदान में जंग शुरू हो जाएगी। पहला मुकाबला श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा तो वही दूसरे मुकाबले में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान आमने सामने होगी। भारत इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है और एक बार फिर शानदार प्रदर्शन कर खिताब अपने नाम करना चाहेगी।
यह कप्तान रोहित शर्मा के लिए भी भारतीय टीम की पूर्ण रूप से कप्तानी मिलने के बाद पहला बड़ा टूर्नामेंट होगा। वही टी 20 विश्वकप से पहले यह भारतीय टीम के लिए एक महत्वपूर्ण टूर्नामेंट है। जो भारतीय खिलाड़ी पीछले कुछ समय से टीम से बाहर है या अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे है एशिया कप में वापस फॉर्म में आ सकते है।
वही कप्तान रोहित शर्मा भी अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन कर पाते है या नही यह देखने लायक बात रहेगी। अगर रोहित शर्मा का बल्ला एशिया कप में रन बरसाता है तो वह एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने में सफल होंगे। रोहित शर्मा सचिन तेंदुलकर के एशिया कप में सर्वाधिक रनों के रिकॉर्ड को तोड़ने से कुछ रन ही दूर है।
सचिन तेंदुलकर एशिया कप में भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज है जिनके नाम 971 रन है। कप्तान रोहित शर्मा इस कीर्तिमान से सिर्फ 89 रन दूर है। कप्तान रोहित शर्मा के नाम एशिया कप में कुल 883 रन है जो उन्होंने सिर्फ 26 पारियों में बनाए है। वही विराट कोहली के नाम एशिया कप में कुल 766 रन है।
