एक कोच के तौर पर अनिल कुंबले की लगातार असफलता के बाद पंजाब किंग्स के मालिकों ने यह निर्णय लिया है कि आईपीएल के अगले सीजन से किसी नए कोच की नियुक्ति की जाएगी। इसके लिए टीम लगातार अलग-अलग विकल्पों पर विचार कर रही है और कुछ ही दिनों बाद सम्भवतः किसी के नाम पर मुहर भी लगाई जा सकती है। आज हम पंजाब किंग्स के कुछ ऐसे पुराने खिलाड़ियों पर नजर डालने जा रहे हैं जो इस रोल में नजर आ सकते हैं।
- युवराज सिंह
भारत के इस पूर्व दिग्गज खिलाड़ी को पंजाब किंग्स का पहला कप्तान बनने का मौका मिला था। हालांकि अब यह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट और आईपीएल से रिटायर हो चुके हैं लेकिन एक कोच के तौर पर यह पंजाब किंग्स के काफी ज्यादा काम आ सकते हैं। - इयोन मॉर्गन
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मॉर्गन भी उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जो पंजाब की टीम की ओर से आईपीएल में भाग ले चुके हैं। इन्हें पता है कि एक टीम को एक सही दिशा कैसे प्रदान करनी है और यह भी युवराज सिंह की तरह एक कमाल के कोच साबित हो सकते हैं। - डैरेन सैमी
वेस्टइंडीज के इस विश्व विजेता कप्तान ने भी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया है और अब इनका पूरा ध्यान कोचिंग के क्षेत्र में है। कुछ समय के लिए यह भी आईपीएल में पंजाब किंग्स का हिस्सा रह चुके हैं और ऐसा संभव है कि इन्हें भी इस टीम का अगला कोच नियुक्त किया जा सकता है। - क्रिस गेल
क्रिस गेल उन कुछ बल्लेबाजों में शुमार हैं जिन्होंने पंजाब किंग्स के लिए काफी रन्स आईपीएल में बनाए हैं। 2021 के बाद हालांकि वह आईपीएल में नजर नहीं आए हैं लेकिन उन्होंने 2023 में इस लीग में वापसी करने के संकेत दिए हैं और संभव है कि इस बार वह इस नए रोल में नजर आएं।