बात जब क्रिकेट जगत के बेहतरीन खिलाड़ियों की आती है तो भारत इस मामले में सबसे आगे है। इस देश में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी हुए हैं जिनके पास अनेकों कीर्तिमान हैं। इनमें से कई खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट के विशेषज्ञ रहे तो कोई टी20 फॉर्मेट में कमाल का रहा लेकिन आज हम उन कुछ खिलाड़ियों पर नजर डालेंगे जो क्रिकेट का हर प्रारूप खेल चुके हैं। इन प्रारूपों में टेस्ट क्रिकेट, एकदिवसीय क्रिकेट, टी20 क्रिकेट और टी10 क्रिकेट शामिल है।
- युवराज सिंह
भारत के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह टेस्ट, एकदिवसीय और टी20 मैचों में नजर तो आ ही चुके हैं पर इसके अलावा उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद मराठा अरेबियंस टीम की ओर से आबूधाबी टी10 लीग में भाग लिया था। - मुनाफ़ पटेल
यह पूर्व भारतीय गेंदबाज भी उन चंद भारतीय खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने क्रिकेट के सभी प्रारूपों का मज़ा लिया है। युवराज सिंह की तरह यह भी 2011 में विश्व विजेता भारतीय टीम का हिस्सा थे और ये भी आबूधाबी लीग में टी10 क्रिकेट खेल चुके हैं। - जहीर खान
इस पूर्व दिग्गज गेंदबाज ने भारत को 2011 में विश्व विजेता बनाने में काफी योगदान दिया था। उस टूर्नामेंट में इन्होंने भारतीय टीम की ओर से सबसे ज्यादा विकेट चटकाए थे। 2 साल पहले आबूधाबी लीग में ये डेल्ही बुल्स की ओर से खेलते पाए गए थे। इस तरह ये भी उन कुछ भारतीय खिलाड़ियों में शामिल हैं जो क्रिकेट का हर प्रारूप खेल चुके हैं। - वीरेंद्र सहवाग
भारत के लिए हर फॉर्मेट में आक्रमकता के साथ बल्लेबाजी करने वाले इस विस्फोटक बल्लेबाज ने भी आबूधाबी लीग में टी10 क्रिकेट खेला है। ऊपर दिए गए बाकि खिलाड़ियों की ही तरह वीरेंद्र सहवाग भी विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रह चुके हैं।