Featured

5 ऐसे भारतीय कप्तान जो कभी नही जीत पाए आर्च राइवल पाकिस्तान के खिलाफ, जानिए कौन कौन है इस लिस्ट में

रवि शास्त्री

आज क्रिकेट जगत का बहुत बड़ा दिन है जहाँ दोनो बड़े राइवल इंडिया और पाकिस्तान आज दुबई के ग्राउंड पर आमने सामने होंगे। अब ये दोनों टीमें आपस मे सीरीज नही खेलती है इसी कारण बस बड़े टूर्नामेंट में दोनों टीमों का सामना होता है जिसको देखने के लिए फैन उताबले रहते है।

हालांकि पहले दोनों ही टीमो के बीच आपस मे सीरीज हुआ करती थी और उसमें दोनो ही टीमे में कमाल की टक्कर हुआ करती थी मगर और दोनों एक दूसरे पर हावी हुआ करती थी। लेकिन हाल फिलहाल की बात की जाए तो भरतीय टीम ही ज्यादातर पकिस्ताम पर हावी पड़ी है।

अब आईसीसी मुकाबलो में ही मुलाकात होती है और आज तक पाकिस्तान आईसीसी वर्ल्ड कप में आज तक भारत के खिलाफ नही जीत पाया है वही पिछले साल जाकर टी20 विश्वकप में उन्होंने पहली जीत हासिल की थी। सभी भरतीय कप्तानो का पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड अच्छा है लेकिन आज हम जानेंगे 5 ऐसे कप्तानो के बारे में जिनकी कप्तानी में भारत पाकिस्तान के खिलाफ एक भी मैच नही जीत पाई।

  1. रवि शास्त्री

इस लिस्ट में सबसे बड़ा नाम है रवि शास्त्री का जिन्होंने एक ही मैच में टीम की कप्तानी की है और वो मैच पाकिस्तान के खिलाफ एक ओडीआई मुकाबला था जिसमे भरतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था। शास्त्री वैसे तो बहुत अच्छे खिलाड़ी थे लेकिन कप्तान के तौर पर उनका रिकॉर्ड इतना अच्छा नही है।

  1. किदांबी श्रीकांत

भारत की टीम के लिए उनके योगदान को कभी नही भुलाया जा सकता है लेकिन कप्तानी में उनके हाथ हमेशा से ठंडे रहे है और उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 4 टेस्ट में टीम की कप्तानी की थी और चारो मैच ड्रॉ मे खत्म हुए थे। इसके बाद 6 ओडीआई में भी उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ नेतृत्व किया था और 5 मुकाबले हारे थे और एक मुकाबले का रिजल्ट नही निकला था।

  1. जी विश्वनाथ

1980 में उन्हें अपने आर्च राइवल पाकिस्तान के खिलाफ एक टेस्ट मैच उन्हें कप्तानी करने का अवसर प्राप्त हुआ था लेकिन वो मैच भारत न ही जीत पाई थी और न ही हारी थी और वो मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ था और हमे एक कमाल का टेस्ट मैच देखने को मिला था।

  1. एम एच मैनकेड

इनका भी कप्तान के तौर पर रिकॉर्ड अच्छा नही है और इन्होंने भी 5 टेस्ट मुकाबलो में भारतीय टीम की कप्तानी की थी लेकिन चौकाने वाली बात ये है कि 5 के 5 मैच ड्रॉ में खत्म हुए थे और हमे कोई भी रिजल्ट देखने को नही मिला था।

  1. नारी कॉन्ट्रेक्टर

इन्होंने भी एम एच मैनकेड की तरह 5 मैचो में टीम की कप्तानी करी थी लेकिन अफसोस कि बात ये है कि पाँचो मैचो में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था। टीम के लिए ये बड़ा ही खराब सीरीज था क्यूंकि अपने आर्च राइवल पाकिस्तान के खिलाफ इस प्रकार हार का सामना करना पड़ा था।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top