16 अक्टूबर से आईसीसी टी20 विश्वकप शुरू होने जा रहा है जोकि इस साल का सबसे बड़ा इवेंट है जिसकी तैयारी में अभी सारी टीमे जुट गए है और इस बार ये टी20 विश्वकप ऑस्ट्रेलिया में होने वाला है जहाँ पिच काफी तेज होती है और तेज़ गेंदबाज़ों को ज्यादा मदद मिलती है और बल्लेबाज़ों को भी तेज होने पड़ता।
सभी टीमे इसी चीज को ध्यान में रख कर अपनी टीम के स्क्वाड को चुनेगी जहाँ ऑस्ट्रेलिया अपने घर पर ही अपने टाइटल को डिफेंड करते हुए नज़र आएंगी। उन्होंने 2021 में कमाल का प्रदर्शन करते हुए पहली बार टी20 विश्वकप अपने नाम किया था और इतिहास के किताब में अपना लिखवा लिया था।
अभी ऑस्ट्रेलिया की टीम ज़िम्बाब्वे के खिलाफ ओडीआई सीरीज खेल रही है और ज़िम्बाब्वे अभी ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर आई है। ज़िम्बाब्वे आज कल बड़े टीमो के खिलाफ काफी सीरीज खेल रही है और अभी उन्होंने भारत के खिलाफ भी एक ओडीआई सीरीज खेली थी। आज इस सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है।
इस मैच मे ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया है। ज़िम्बाब्वे को अच्छी शुरुआत मिली और टॉप 3 बल्लेबाज़ों ने काफी अच्छी बल्लेबाज़ी की और मरूमनी ने 45 रन बनाए वही मेधवेरे ने कमाल का अर्धशतक लगाया और 75 रन बनाए। हालांकि इसके बाद ज़िम्बाब्वे की पारी पटरी से उतर गई और टीम मात्र 200 पर ही ऑल आउट हो गई।
हालांकि इसी पारी के दौरान हमे एक शानदार कैच देखने को मिला जोकि एक कमाल का कैच था जिसे स्टीवन स्मिथ ने पीछे भागते हुए पकड़ा। ये बात 25वे ओवर के 5वे गेंद की बात है जब मुनयौनगा ने बॉल लॉन्ग ऑफ के तरफ मारा लेकिन टाइम अच्छे नही कर पाए थे स्मिथ मिड ऑफ लार खड़े थे और वहा से पिछते भगाते हुए उन्होंने अंत मे शानदार डाइव लगाकर एक तारीफ योग्य कैच लपक लिया। उनका ये वीडियो अब इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है।
Got to love a Steve Smith screamer 🔥 #AUSvZIM pic.twitter.com/MOQqPXpdO1
— Chloe-Amanda Bailey (@ChloeAmandaB) August 28, 2022
