भरतीय टीम ने आज एशिया कप के पहले मुकाबले में आर्च राइवल पाकिस्तान के खिलाफ एक काफी रोमांचक मुकाबले में 5 वीकेटो से बड़ी जीत अपने नाम करली हैऔर पिछले वर्ल्ड कप में करारी हार का बदला भी ले लिया। ये एक काफी रोमांचक मुकाबला था जोकि अंतिम ओवर तक गया और मैच 20वे ओवर के 4वे बॉल कर खत्म हुआ।
इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया और तीसरे ही ओवर मे भुवनेश्वर कुमार ने भारत को एक बड़ा विकेट दिलवा दिया और उन्होंने पाकिस्तान में कप्तान बाबर आज़म को मात्र 10रनो पर पवेलियन वापिस भेज दिया।
इसके बाद मोहम्मद रिज़वान ने पारी को संभाला लेकिन उनके आउट होने के बाद पाकिस्तान की पारी भी एक एक करके भिखर गई और धीरे धीरे बल्लेबाज आउट होते चले गए और कुछ ही क्षणों में पाकिस्तान 96/4 से 128/9 हो गयी। इसके बाद शाहनवाज़ धानी ने अंतिम में कुछ बड़े शॉर्ट लगाए और पाकिस्तान को 142 के एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया।
जवाब में उतरी भारत की शुरुआत भी अच्छी नही रही और के एल राहुल पहले ही बॉल पर आउट होगए और इसके कुछ देर बढ़ी रोहित शर्मा भी जल्द ही पविलियन जाते हुए दिखे। विराट ने महत्वपूर्ण 35 रन बनाए लेकिन उनके और सूर्यकुमार के आउट होने में बाद रविंद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या ने अर्धशतकीय साझेदारी की जिसने भारत को जीत दिलवाई।
19वे ओवर मे हार्दिक ने 3 चौके लगाकर मैच भारत मे तरफ कर दिया था और कब अंतिम 3 गेंदों में 6 रन बचे थे तब उन्होंने छक्का लगाकर मैच जीता दिया। मैच के बाद उन्होंने पोस्ट मैच में अपनी पारी का श्रेय महेंद्र सिंह धोनी को भी दिया और उन्होंने कहा कि माही भी से उन्होंने एक टीम के फिनिशर होने के तौर पर बहुत कुछ सीखा और अभी वो वो सभी करने की कोशिश कर रहे है।
हार्दिक सच्ची मायनो में आज के मैच के मैन ऑफ दी मैच जहाँ 33 रनो की तबरतोड़ पारी के साथ उन्होंने 3 अहम विकेट भी चटकाए और सबसे बड़ी बात चेज़ करते वक्त जितनी शांति से वो गेम को डीप लेकर गए। महेंद्र सिंह धोनी का भी कुछ ऐसा ही रवैया था और भी गेम को काफी डीप लेकर जाते थे और बड़े ही शांति से बड़े मोमेंट को जीत लिया करते थे।
Hardik Pandya about @MSDhoni's influence on his role of a finisher. pic.twitter.com/qpRcaS4vM6
— Harsha. (@CricHarsha) August 29, 2022