कल भारतीय टीम और पाकिस्तान की टीम के बीच जो मैच खेला गया उसमें भारत के जीत के पीछे कई खिलाड़ियों का योगदान रहा। इन खिलाड़ियों में रविन्द्र जडेजा भी शामिल थे जिन्होंने मुश्किल समय में ऊपर आकर बल्लेबाजी की और टीम के लिए जरुरी रन्स बनाए।
रविन्द्र जडेजा ने कल चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 29 गेंदें खेली और 2 चौकों तथा 2 छक्कों की मदद से 35 महत्वपूर्ण रन बनाए। मैच के समाप्त होने के बाद रविन्द्र जडेजा का सामना कमेंटेटर संजय मांजरेकर से हुआ जो पूर्व में कई बार जडेजा की आलोचना कर चुके हैं।
रविन्द्र जडेजा से कल संजय मांजरेकर का पहला सवाल यही था कि “जड्डू, आपको मुझसे बात करने में कोई दिक्कत तो नहीं”, जिस पर रविन्द्र जडेजा ने हँसते हुए कहा कि “बिल्कुल नहीं”। इस दौरान वहां मौजूद तमाम लोग हंस पड़े।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो चुका है और फैन्स इसे देख कर कमेंटेटर मांजरेकर की पूरी चुटकी ले रहे हैं। रविन्द्र जडेजा ने ऐसा कारनामा कल किया है कि उनकी तारीफ हर जगह हो रही है। हालांकि उनकी दिली ख्वाहिश थी कि वे अंत तक नाबाद रहें पर अफ़सोस कि ऐसा हो नहीं सका।
Sanjay Manjrekar : You are ok to talk with me, right ?
— 🅒🅡🅘︎🅒︎🄲🅁🄰🅉🅈𝗠𝗥𝗜𝗚𝗨™ 🇮🇳❤️ (@MSDianMrigu) August 29, 2022
Ravindra Jadeja : Ya ya absolutely (laughter)
P.S : Success makes you a bigger person 💥#AsiaCup2022 #INDvPAK #AsiaCup
pic.twitter.com/qCuUvfWaU4
कल के मुकाबले के बाद ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को प्लेयर ऑफ़ द मैच का खिताब दिया गया जिन्होंने छक्का जड़कर टीम इंडिया को जीत दिलाई। उन्होंने पहले कुल 3 विकेट चटकाए और उसके बाद केवल 17 गेंदों में 33 रनों की पारी खेली।
