- रोहित शर्मा
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की सैलरी सभी कप्तानों से कहीं ज्यादा है। चूंकि उन्हें बीसीसीआई से A+ कॉन्ट्रैक्ट मिला हुआ है इसलिए हर साल उन्हें 7 करोड़ ₹ दिए जाते हैं। इसके अलावा मैच फीस और प्रचार वगैरह से उनकी अतिरिक्त कमाई होती है।
2. बाबर आज़म
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को हर साल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से 2.4 करोड़ पाकिस्तानी रुपए का भुगतान किया जाता है। इसके अंतर्गत टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए आजम को हर महीने 10.5 लाख रुपए मिलते हैं तो एकदिवसीय और टी20 क्रिकेट के लिए उन्हें हर महीने 9.5 लाख रुपए प्रदान किए जाते हैं।
3. शाकिब अल हसन
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान शाकिब अल हसन को उनकी सेवा के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की तरफ से हर साल 57,000 डॉलर्स का भुगतान किया जाता है। जबकि इसके अलावा मैच फीस से भी उनकी अच्छी कमाई होती है।
4.दसुन शनाका
श्रीलंका की कप्तानी इस एशिया कप में दसुन शनाका कर रहे हैं। उन्हें श्रीलंकन क्रिकेट बोर्ड की तरफ से 1,00,000 अमेरिकन डॉलर्स का भुगतान हर साल किया जाता है। वह वर्तमान में श्रीलंका के सबसे ज्यादा वेतन लेने वाले खिलाड़ियों में शामिल हैं।
5. मोहम्मद नबी
अफगानिस्तान के यह बेहतरीन ऑलराउंडर इस एशिया कप में अपनी टीम का नेतृत्व करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वैसे तो उनके तनख्वाह की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है लेकिन ऐसा बताया जाता है कि उन्हें सलाना 1 करोड़ रुपए वेतन के रूप में प्राप्त होते हैं
6. निजाकत खान
हॉन्गकॉन्ग की टीम के कप्तान निजाकत खान की सैलरी के बारे में बात की जाए तो आपको बता दें कि उन्हें हर साल लगभग 11,500 अमेरिकी डॉलर्स का भुगतान इस देश के क्रिकेट बोर्ड के द्वारा किया जाता है। हालांकि यह संभव है कि वर्तमान में इस रकम में इजाफा किया गया होगा लेकिन इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है।
27 अगस्त से यूएई में एशिया कप का आगाज़ किया जा चुका है और इस बार कुल 6 टीमों के बीच इस ट्रॉफी के लिए मुकाबला होने वाला है। इस टूर्नामेंट में अब तक कुल 2 मैच खेले जा चुके हैं। चूंकि यह एक बड़ा इवेंट है तो किसी भी टीम के कप्तान के ऊपर एक खास प्रकार का दवाब होता है। आज हम इस बात पर नजर डालने जा रहे हैं कि एशिया कप में भाग लेने वाले सभी टीमों के कप्तानों को उनकी सेवा के लिए कितनी तनख्वाह प्रदान की जाती है।
