पाकिस्तान को भारत के खिलाफ उनके पहले एशिया कप के मुकाबले में एक काफी रोमांचक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। भारत ने अंतिम ओवर के चौथे गेंद पर छक्का लगाकर 5 विकेटो से ये मैच अपने नाम करलिया जहाँ एक समय के लिए मैच बराबरी पर खड़ा था।
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया था और भुवनेश्वर कुमार ने भारत को एक तगड़ी शुरुआत भी दिलाई थी और बाबर को मात्र 10 रनो पर ही आउट कर दिया था और उसके बाद टीम कैसे कैसे करके 147 के स्कोर तक पहुँची थी।
भारत के लिए भी शुरुआत अच्छी नही रही थी और के एल राहुल गोल्डन डक पर आउट हो गए थे। उसके बाद कोहली ने पारी को संभाला और 35 रनो की अहम पारी खेली वही उसके बाद जडेजा और हार्दिक के बीच कमाल की साझेदारी हुई जिसने मैच को भारत के तरफ मोड़ दिया। इसके बाद हार्दिक ने छक्का लगाकर मैच भारत को जीता दिया।
हालांकि इस मैच के बाद बाबर अज़म पर काफी सवाल उठे चाहे वो उनका शॉर्ट सेलेक्शन हो या उनकी कप्तानी जहाँ उनको मजबूरी के कारण स्पिनर से 20वा ओवर करवाना पड़ गया था क्यूंकि उन्ही के ओवर बचे थे वो भी जब मोहम्मद नवाज़ अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे और उनके ओवर उसी वक़्त निकाल देने चाहिए थे।
इसी के साथ कभी कभी उनके बैटिंग पोजीशन को लेकर भी सवाल उठते है और पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शोएब अख्तर ने कहा कि बाबर आज़म को ओपन नही करना चाहिए बल्कि तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने आना चाहिए ताकि वो पूरी पारी को अच्छे से चला पाए और उसे एंकर कर पाए।