वैसे तो क्रिकेट खेलने के वक्त हमेशा पूर्ण सावधानी बरतनी चाहिए और विशेषकर अगर कोई बल्लेबाजी करने मैदान में जा रहा हो तो उसे अपनी सुरक्षा के सारे उपकरण धारण कर ही क्रीज पर जाना चाहिए लेकिन आज हम इससे हटकर कुछ ऐसे बल्लेबाजों के बारे में बात करने जा रहे हैं जो बिना हेलमेट के और भी ज्यादा खतरनाक हो जाया करते हैं।
1. महेंद्र सिंह धोनी
टीम इंडिया के इस पूर्व कप्तान को हमने कई दफा बिना हेलमेट के ही गेंदबाजों की धुलाई करते देखा है। चाहे भारतीय टीम के लिए खेलते वक्त की बात की जाए या चेन्नई सुपर किंग्स के लिए, धोनी कई दफा बिना हेलमेट के आकर मैदान ने तबाही मचा चुके हैं।
2. शोएब मलिक
पाकिस्तान के यह दिग्गज खिलाड़ी भी उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जिनकी आक्रमकता बिना हेलमेट के बढ़ जाती है। 2021 के टी20 विश्व कप में स्कॉटलैंड के विरुद्ध मलिक इस बात का उदाहरण दे चुके हैं।
3. एरोन फिंच
ऑस्ट्रेलिया के टी20 कप्तान एरोन फिंच ने हाल ही में बिग बैश लीग के दौरान बिना हेलमेट के खेलते हुए विपक्षी टीम के गेंदबाजों की खूब धुनाई की थी। पूर्व में भी वह कई बार बिना हेलमेट के मैदान में आकर तेजी से रन बना चुके हैं।
4. श्रेयस ऐय्यर
2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बिना हेलमेट के जो श्रेयस ऐय्यर ने एक बड़ा छक्का लगाया था उसे लोग कभी नहीं भूलेंगे। यह युवा बल्लेबाज भी बिना हेलमेट के कई बार विपक्षी खेमे में तबाही मचा चुका है।
5. वेंकेटेश ऐय्यर
टीम इंडिया की नई खोज वेंकेटेश ने आईपीएल में केकेआर की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए कई बार हेलमेट को दरकिनार कर दिया और फिर अद्भुत पारियां भी खेली। उनके बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से ही उन्हें भारतीय टीम में शामिल होने का मौका भी दिया गया।