एशिया कप का आगाज़ किया जा चुका है और अब तक कुल 2 मुकाबले इस टूर्नामेंट में खेले जा चुके हैं। पहला मुकाबला अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला गया था जबकि दूसरे मुकाबले में भारत और पाकिस्तान एक-दूसरे से टकराए थे जिसमें भारतीय टीम ने अपने पड़ोसी देश को 5 विकेट से पटखनी दी।
इस मैच में ऋषभ पन्त को हिस्सा लेने का मौका नहीं मिला और उनकी जगह दिनेश कार्तिक को प्लईंग 11 में जगह दी गयी। जिसकी वजह से कई फैन्स ने सोशल मीडिया पर आपत्ति जताई थी। अब भारत के पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह ने भी इस विषय पर अपना मत रखा है।
हरभजन सिंह ने ऋषभ पन्त की जगह दिनेश कार्तिक को मौका देने को सही निर्णय बताते हुए कहा है कि “इसमें कोई शक नही है कि टेस्ट क्रिकेट और एकदिवसीय मैचों में ऋषभ पन्त ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन जब बात टी20 प्रारूप की आती है तो दिनेश कार्तिक ज्यादा कारगर हैं”।
इसके अलावा हरभजन सिंह ने यह भी कहा है कि पन्त अभी एक युवा हैं और उनके पास काफी सारा समय है जबकि दिनेश कार्तिक मुश्किल से कुछ और वक़्त तक टीम इंडिया के लिए खेल पाएंगे।
हरभजन सिंह की इस बात में भी सच्चाई है कि पिछले कुछ समय के आंकड़ों पर यदि ध्यान दिया जाए तो दिनेश कार्तिक टी20 में कई मामलों में ऋषभ पन्त से आगे हैं और हाल के रिकॉर्ड्स अच्छी तरह से इस बात की पुष्टि भी करते हैं।
