एशिया कप के तीसरे मुकाबले में आज बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीमें आपस में भिड़ी जहा अफगानिस्तान जो की पहले मुकाबले में श्रीलंका को हरा कर आ रही थी ने अपनी जीत का क्रम जारी रखते हुए एक लो स्कोरिंग रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को 7 विकेट से मात दे दी।
इस मैच में अफ़गानिस्तान की जीत के हीरो रहे नजीबुल्लाह जादरान और इब्राहीम जादरान। इब्राहिम जादरान ने जहा एक और धीमी और समझदारी भरी पारी खेलते हुए टीम पर दबाव नहीं आने दिया तो अंत में नजीबुल्लाह ने आतिशी पारी खेल बांग्लादेश के गेंदबाजों को तारे दिखाए और टीम को जीत दिलाई।
बांग्लादेश के कप्तान द्वारा टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला गलत साबित हुआ क्योंकि वह सिर्फ 127 रन ही बना पाए। जवाब में उतरी अफगानिस्तान की टीम ने भी धीमी बल्लेबाजी की लेकिन अंत में फैंस को आसमानी छक्के दिखाकर नजीबुल्ला ने सभी फैंस का दिल जीत लिया।
नजीबुल्लाह ने अपनी पारी में सिर्फ 17 गेंदों में 6 छक्के और सिर्फ 1 चौका जड़ 43 रन बना डाले। उन्होंने मैच भी एक शानदार छक्का जड़ खत्म किया। वही इब्राहिम ने भी 41 गेंदों पर 42 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। वही बात करे अफगानिस्तान के गेंदबाजों की तो मुजीब उर रहमान और राशिद खान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3–3 विकेट झटके।
नजीबुल्लाह की इस आतिशी पारी ने फैंस का दिल जीत लिया। फैंस ने सोशल मीडिया पर उनकी इस पारी की तारीफ की और उन्हें आईपीएल में अवसर देने की भी बात कही। ऐसे में देखने लायक होगा की वह आने वाले मुकाबलों में कैसा प्रदर्शन कर पाते है।
Afghanistan becomes the first team to qualify for the Super-4. 👏👏
— Aakash Chopra (@cricketaakash) August 30, 2022
Ibraham Zadran is such a wonderful player to watch. Technically solid. And Najibullah deserves an IPL gig. Should bat higher in this AFG team too #AfgvBan #AsiaCup
T20 leagues take note: Najibullah is some striker.
— Sambit Bal (@sambitbal) August 30, 2022
Absolute chaos by Najibullah Zadran!🔥
— Ali Gilgiti (@RaeesAliBaigal) August 30, 2022
Dispatched six massive sixes out of the ground and won the game for his side 🇦🇫!!
43*on 17 balls🏏
The Afghanis have arrived!🚀 #AFGvBAN pic.twitter.com/puhgtILYAT
Najibullah vs Bangladesh: 0,0,1,0,1,0,6,0,6,0,6,1,4,0,6,6,6 – incredible hitting – 43* at a strike rate of 252.94 pic.twitter.com/ScMfeagAQI
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 30, 2022
