भारतीय टीम आज हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ एशिया कप का अपना दूसरा मैच खेलने जा रही है। इससे पिछले मैच में भारतीय टीम पाकिस्तान से टकराई थी और वहां विजय भी प्राप्त किया था। इस मैच के पहले एक कमाल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मैच से पहले की प्रैक्टिस के दौरान विराट कोहली के छोटे से फैन ने उनसे मिलने के लिए सुरक्षा कर्मियों को चकमा देने की कोशिश की जिसके बाद एक गार्ड ने उसे पकड़ लिया। तब तक उसी ओर से आ रहे विराट कोहली की नजर इस फैन पर पड़ चुकी थी।
विराट कोहली ना सिर्फ उससे मिले बल्कि उसके साथ तस्वीरें भी लीं और अपना ऑटोग्राफ भी दिया। इस वीडियो के बाद कई फैन्स विराट कोहली के बड़े दिल की तारीफ करते नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में कोहली ने 35 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी।
Watch how Virat Kohli made the day of a young li'l fan🫶@imVkohli #ViratKohli𓃵 pic.twitter.com/hnsnhEAAGw
— iᴍ_Aʀʏᴀɴ18 (@crickohli18) August 30, 2022
देखना होगा कि आज के मैच में वह किस तरह का प्रदर्शन करते हैं। इसके अलावा एक खबर आज के मैच से जुडी यह भी है कि आज हार्दिक पांड्या के स्थान पर ऋषभ पन्त खेल रहे हैं। इस मैच से पांड्या को आराम दिया गया है।
हॉन्गकॉन्ग की टीम ने टॉस जीत कर पहले भारत को बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया है। भारतीय टीम चाहेगी कि एक विशाल लक्ष्य हॉन्गकॉन्ग के सामने रखा जाए। इसके लिए रोहित शर्मा और राहुल को तेज तथा लंबी पारियां खेलनी होंगी।