रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है और अभी उन्ही की कप्तानी में भारत ने उनके अर्च राइवल पाकिस्तान को एक बड़े ही रोमांचक मुकाबले में अभी एशिया कप के पहले मैच में 5 विकेट से हराया है। उनके कप्तान के तौर पर रिकॉर्ड काफी अच्छे है और उनकी जीतने की प्रतिसत काफी ज्यादा है, हालांकि टीम मैनेजमेंट को जल्दी ही अगले कप्तान के बारे में सोचना होगा।
रोहित शर्मा की उम्र 35 वर्ष हो गयी है और ऐसा महसूस होता है कि 2023 के विश्वकप के बाद टीम नए कप्तान की तरफ देखेगी। हाल फ़िलहाल में टीम ने नए कप्तान बनाए भी है और काफी ज्यादा खिलाड़ियों ने टीम की कप्तानी की है। के एल राहुल, ऋषभ पन्त, जसप्रीत बुमरह और हार्दिक पंड्या ये वैसे खिलाड़ी है जो टीम के कप्तान बनाए जा सकते है।
हरभजन सिंह ने अभी की टीम से एक खिलाड़ी को चुना है जो इस टीम को आगे लेकर जा सकता है और उन्होंने ये भी कहा की उनमे धोनी की झलक दिखती है। वो भारत के ऑल राउंडर हार्दिक पंड्या की बात कर रहे थे। उन्होंने कहा की जिस प्रकार वो बल्लेबाज़ी करने जाते है उसमे उनका एक अलग ही स्वैग दिखता है।
हरभजन ने आगे कहा की उन्होंने इतनी मेहनत की है कि उन्हें मैच जिताने पर भरोसा होगया है और उनके हिसाब से आने वाले समय में वो उन्हें भारत की कप्तानी करते हुए देखते है। वो बड़े शांत रहते है और काफी अच्छे से गेम को पढ़ते है। उनके हिसाब से कप्तान बनने वाले उनके पास सरे गुण है।
हार्दिक पंड्या ने अभी तिन मैचो में भारत की कप्तानी की थी जिसमे 2 मैच आयरलैंड के खिलाफ थे वही एक मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ था और उन्होंने तीनो मुकाबले जीते थे। इसी के साथ उनकी उनका टीम का योगदान भी काफी अहम है जहाँ वो विकेट चटकाते है, पार्टनरशिप तोड़ते है और रन भी बनाते है।