एशिया कप के चौथे मैच में भारतीय टीम और हॉन्गकॉन्ग की टीम के बीच 2 अंकों के लिए लड़ाई जारी है। हॉन्गकॉन्ग के निमंत्रण पर भारतीय टीम मैदान में बल्लेबाजी करने आयी और 20 ओवर में 192 रन बना डाले। भारत की ओर सबसे ज्यादा रन सूर्यकुमार यादव ने बनाए।
उन्होंने केवल 26 गेंदें खेलते हुए 6 चौकों और 6 छक्कों की मदद से कुल 68 रन बनाए। उनकी इस पारी से उनके साथी बल्लेबाज विराट कोहली इतने ज्यादा प्रभावित हुए कि ओवर ख़त्म होने के बाद वह सूर्यकुमार यादव का सिर झुका कर अभिवादन करते हुए नजर आए।
इससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर कई फैन्स देख कर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया देते हुए नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि आज के मैच में विराट कोहली ने भी काफी लंबे समय के बाद अर्धशतक जड़ा है। कोहली ने आज 44 गेंदों में 59 रन बनाए।
उनकी इस पारी में 1 चौका और 3 छक्का शामिल था। पिछले टी20 मैच में 35 रन और अब इस मैच में एक जरुरी अर्धशतक लगा कर विराट कोहली ने अपने फॉर्म की ओर जाने के संकेत दे दिए हैं। देखना होगा कि भारत द्वारा दिए गए इतने बड़े लक्ष्य का पीछा हॉन्गकॉन्ग की टीम किस प्रकार से कर पाती है।
अगर भारतीय टीम यह मैच जीत जाती है तो अफगानिस्तान के बाद सुपर 4 में एंट्री लेने वाली यह दूसरी टीम बन जाएगी। अफगानिस्तान पहले ही श्रीलंका और बांग्लादेश जैसी टीमों को मात दे कर यह कारनामा कर चुकी है।
Virat Kohli shows respect and bows down to Surya ♥️ pic.twitter.com/c3r0N0LZ12
— Sharma Ji Ka Ladka (@Brahman_Kuldip) August 31, 2022
