भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने एशिया कप के दूसरे मुकाबले में आज हॉन्गकॉन्ग को 40 रनों से आसानी से हराकर एशिया कप में सुपर 4 में अपनी जगह बना ली है। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आसानी से जीत दर्ज कर ली। वही मैच के दौरान शानदार फील्डिंग का नजारा भी भारतीय टीम की तरफ से देखने को मिला।
यह शानदार नजारा भारतीय ऑल राउंडर रवींद्र जडेजा ने दिखाया जिन्होंने भारत के लिए रन आउट से एक अहम विकेट झटका। दरअसल भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली की आतिशी पारियों से जब भारत ने 141 रनों का विशालकाय लक्ष्य खड़ा किया तो हॉनकोंग की टीम हार नहीं मानी।
हॉन्गकॉन्ग ने भले ही अपना पहला विकेट जल्दी को दिया लेकिन उनके बल्लेबाज बाबर हायत अच्छी बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत की तरफ ले जाने का प्रयास कर रहे थे। वही दूसरी तरफ निजाकत खान उनको स्ट्राइक देकर सहयोग कर रहे थे। इस स्थिति में भारत को विकेट नहीं मिल पा रहा था।
इस दौरान निजकत खान ने एक रन चुराने के लिए रविंद्र जडेजा की तरफ शॉट खेला और रन भागना चाहे लेकिन रवींद्र जडेजा की फुर्ती देख वापस लौटने का विचार किया। इतने में तो चीते की रफ्तार से दौड़ते हुए और बाज की तरह निशाना लगाते हुए जडेजा ने डायरेक्ट थ्रो लगाकर विकेट झटका और भारत को ब्रेकथ्रू दिलाया।
इसके अलावा भी उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 15 रन देकर 1 विकेट झटका। अब उनके इस डायरेक्ट थ्रो का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा और काफी सुर्खियां बटोर रहा।
चीते की चाल, बाज की नजर
— Sharma Ji Ka Ladka (@Brahman_Kuldip) September 1, 2022
और जडेजा की फील्डिंग पर कभी संदेह नहीं करते@imjadeja #CricketTwitter pic.twitter.com/Pqj6dsLLfS
