एशिया कप में कल हांगकांग को हरा भारत सुपर 4 के लिए क्वालीफाई कर गई। वही आज के मुकाबले में श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें भिड़ेगी। दोनो ही टीमों को उनके एशिया कप के पहले मुकाबले में अफ़गानिस्तान से हार का सामना करना पड़ा। वही इस मुकाबले से पहले ही इन दोनो टीमों के बीच एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है।
दरअसल इस विवाद की शुरुआत होती है श्रीलंका के कप्तान दासून सनाका ने बांग्लादेश की टीम को कमजोर बताया। उन्होंने कहा की “बांग्लादेश के पास शाकिब अल हसन और मुस्तफिजुर रहमान के अलावा कोई भी अच्छा गेंदबाज नही है। इसलिए अफगानिस्तान के बजाया उन्हे अब हराना आसान कार्य होगा।”
श्रीलंका के कप्तान के इस बयान का अब बांग्लादेश के टीम के कोच खालिद महमूद ने तगड़ा जवाब दिया है। उन्होंने कहा की “मुझे नहीं पता श्रीलंका के कप्तान ने ऐसी बात क्यों कही। हमारे पास फिज्ज जैसे गेंदबाज है लेकिन मुझे श्रीलंका की टीम में कोई भी वर्ल्ड क्लास गेंदबाज नजर नही आ रहा है। हम श्रीलंका को आसानी से हरा देंगे।”
इसी क्रम में अब महेला जयवर्धने भी ट्वीट के जरिए अपनी बात कही। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा की “अब ऐसा समय आ गया है की श्रीलंकन गेंदबाजों को यह बताने की उनकी क्लास क्या है और बल्लेबाजों को की वह मैदान पर क्या कर सकते है।” ऐसे में अब यह दोनो ही टीमों के लिए एक बड़ा ही महत्वपूर्ण मुकाबला बन गया है।
ऐसे में अब फैंस को भी इस मुकाबले के लिए उत्सुकता बढ़ गई है की इस मुकाबले में कौनसी टीम बाजी मारती है।
Looks like it’s time for @OfficialSLC bowlers to show the class and batters to show who they are on the field..
— Mahela Jayawardena (@MahelaJay) August 31, 2022#AsiaCup2022 https://t.co/txWm7wH4nC
