एशिया कप के दूसरे मुकाबले में भारत का सामना क्वालीफायर जीत कर आ रही हॉन्ग कॉन्ग से हुआ था जिसमे भारत ने हॉन्ग कॉन्ग को 40 रनो से हरा दिया था और मैच जीत कर सुपर 4 में अपनी जगह पक्की कर ली है। भारत ने ग्रुप स्टेज के अपने दोनों मुकाबले जीते है।
कल हॉन्ग कॉन्ग ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया और काफी अच्छी शुरुआत की और भारतीय बल्लेबाजो को बांध करके रखा। रोहित शर्मा के रूप में उन्हें पहला विकेट मिला। इसके बाद थोड़े देर तक राहुल और कोहली ने मिलकर पारी को संभाला लेकिन टीम का रन रेट काफी स्लो था।
के एल राहुल कल बिल्कुल भी फॉर्म में नही लगा रहे थे और 39 गेंदों पर 36 रनो की एक स्लो पारी खेल कर आउट होगए। उनके आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव क्रीज़ पर आए और उन्होंने कल स्टेडियम में तूफान ला दिया। उन्होंने मात्र 26 गेंदों में 261 की स्ट्राइक रेट से 68 रन बनाए और गेंद को मैदान के हर कोने में मारा।
उनकी पारी के कारण ही टीम 192 के स्कोर तक पहुँच पाई जिसमे विराट कोहली के अर्धशतक का भी अहम हाथ था। इसके बाद टारगेट चेज़ करने उतरी हॉन्ग कॉन्ग के लिए कोई भी बल्लेबाज़ लंबी पारी नही खेल पाया उर सबके छोटे छोटे योगदान से टीम 152 रन तक ही पहुँच पाई।
हालांकि मैच के बाद टीम के उप कप्तान के एल राहुल के फॉर्म और उनकी टीम में जगह पर भी सवाल उठे जहाँ पकिस्तान के खिलाफ भी वो गोल्डन डक पर आउट हो गए। मैच के बाद प्रेस कॉन्फरेंस में सूर्यकुमार यादव से भी ये प्रश्न किया गया जिसका जवाब उन्होंने बहुत अच्छे से दिया उर कहा कि “आपके हिसाब से क्या उन्हें टीम से निकाल देना चाहिए” इसके बाद वो हसने लगे उर उसके आगे कहा कि वो अभी चोट से उभर कर वापसी कर रहे है और उन्हें अपने फॉर्म में आने में थोड़ा वक्त लगेगा।