रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और एशिया कप में भी कुछ इसी प्रकार का हाल रहा है जहाँ भरतीय टीम ने ग्रुप स्टेज के अपने दोनों मुकाबले जीत कर सुपर 4 में जगह बना ली ही और टीम एशिया कप को जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है।
पहले मुकाबले में भारत ने उनके आर्च राइवल पाकिस्तान को एक काफी रोमांचक मुकाबले में हराया जब सभी की सांसे कुछ क्षणों के लिए रुक सी गयी थी वही हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ भारत को एक आसान जीत मिली जिसमे सूर्यकुमार यादव ने एक आतिशी पारी खेली थी और फिर भारतीय गेंदबाज़ों ने अपना काम किया था।
हालांकि कप्तान रोहित के लिए अभी तक ये सीरीज कुछ खास नही रही है लेकिन उन्होंने 1 सितंबर को अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाल कर सबको हैरान कर दिया। उन्होंने पोस्ट डाला था जिसमे वो एक पोस्टर मे नज़र आ रहे थे जिसमें मेगा ब्लॉक बस्टर लिखा हुआ था और ऐसा प्रतीत होता है कि ये या तो किसी फिल्म का या किसी प्रचार का पोस्टर है जिसमे रोहित शर्मा काम करेंगे।
उन्होंने कैप्शन में लिखा था कि वो इस चीज को लेकर काफी उत्सुक है और उनका एक नया डेब्यू होने वाला है। लेकिन उनके पोस्ट पर उनके ही साथी खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव ने एक मज़ाकिया कमेंट किया है। उन्होंने कमेंट में लिखा कि “भाईसाहब ये किस लाइन में आगए आप”। उनका मतलब था कि रोहित शर्मा ये सब काम करते नज़र नही आते है उनके इस नए रूप से सूर्या हैरान है और इसी कारण पूछ रहे है कि अब वो ये क्या करने लगे है।
सूर्या और रोहित शर्मा काफी समय से साथ मे खेलते हुए आ रहे है जहाँ अब दोनों भरतीय टीम में साथ तो खेलते ही है लेकिन पिछले कुछ सालों से दोनों ही मुम्बई इंडियंस के अहम अंग है और साथ मे टीम का भार संभालते हुए आ रहे है। दोनो ही खिलाड़ी भारतीय के लिए भी काफी अहम महत्व रखते है जहाँ रोहित शर्मा से टीम को अच्छी शुरुआत की उम्मीद होती है वही सूर्यकुमार को मिडिल आर्डर का जान माना जाता है।
Surya Kumar Yadav on Rohit Sharma's Instagram post 🤣#SuryaKumarYadav #RohitSharma #rohitsharma45 #RohitSharma𓃵 #Megablockbuster pic.twitter.com/OIvrWRY3to
— CricHub (@CricHubOfc) September 1, 2022
