टी20 क्रिकेट में ऐसे कई रिकॉर्ड्स बनते रहना एक आम बात है जिसके बारे में 15 साल पहले तक कई बल्लेबाज सोचते भी नहीं थे। उस वक्त एकदिवसीय क्रिकेट और टेस्ट क्रिकेट का चलन ज्यादा था जिस वजह से खिलाड़ी कीर्तिमान तो बनाते थे लेकिन वे कीर्तिमान खेल के प्रारूपों के अनुसार ही होते थे।
टी20 क्रिकेट के चलन के बढ़ने से खिलाड़ी अब काफी चतुर हो चुके हैं और वे खेल में रचनात्मक तरीकों का इस्तेमाल कर अपनी टीम के लिए ज्यादा से ज्यादा योगदान देते हुए नजर आते हैं।
भारतीय टीम के बल्लेबाज भी इस मामले में अब पहले से अधिक होशियार हो गए हैं इसलिए आज हम कुछ ऐसे ही भारतीय बल्लेबाजों के बारे में जानेंगे जिन्होंने टी20 मैच में बल्लेबाजी करते हुए अंतिम 5 ओवरों में 50 रन बनाए हैं।
1.युवराज सिंह
जब टी20 क्रिकेट की शुरुआत हुई थी और उस समय बेहद कम ही बल्लेबाज विस्फोटक तरीके से खेलते थे उस दौर में युवराज सिंह का बोलबाला था। इंग्लैंड के खिलाफ 2007 में खेला गया टी20 विश्व कप का वह मैच किसे याद नहीं होगा।
जहाँ युवराज सिंह ने स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में लगातार 6 छक्के लगा डाले थे। इसी मैच में युवराज सिंह ऐसे पहले भारतीय बल्लेबाज बने थे जिसने अंतिम 5 ओवरों में 50 रन बनाए हैं।
2.सूर्यकुमार यादव
एशिया कप 2022 के अंतर्गत बुधवार को भारत और हांगकांग की टीमें एक-दूसरे से टकराई थीं। इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने अद्भुत बल्लेबाजी का उदाहरण देते हुए मात्र 26 गेंदों में 68 रन बनाए थे। उनकी इस पारी में 6 चौके और 6 छक्के शामिल थे।
सूर्यकुमार यादव की इस पारी में उनके 50 रन 15वें ओवर के बाद आये थे। इस तरह सूर्यकुमार यादव ने इस मामले में युवराज सिंह की बराबरी कर ली और ऐसे दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए जिसने टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच के अंतिम 5 ओवरों में 50 रन जड़े हैं।