ऑस्ट्रेलियन टी-20 लिग का सेमीफाइनल मुकाबला बुधवार 26 जनवरी को खेला गया। सेमीफाइनल मुक़ाबला एडिलेड स्ट्राइकर्स और सिडनी सिक्सर्स के बीच खेला गया था।
इस मैच के दौरान एक ऐसीं घटना हुई जिस से क्रिकेट फैन्स एक बार को देख कर चकित हो गये। दरअसल ये मैच अन्त मे बहुत ही रोमांचक स्थिती मे पहुँच गया था। इस रोमांचक मैच मे सिडनी सिक्सर्स ने टोस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया था। सिडनी सिक्सर्स के कुछ खिलाडी इस मैच मे कोविड से संक्रमित होने के कारण नही खेल पाये थे।
एडिलेड स्ट्राइकर्स ने 20 ओवर मे 4 विकेट खोकर 167 रन बनाये और सिडनी सिक्सर्स को 168 रनो का लक्ष्य दिया। सिडनी सिक्सर्स के सभी खिलाडी नही खेल पाने के कारण यह टीम मैच मे कमजोर लग रही थी। लेकिन सिडनी सिक्सर्स ने इस मैच मे अपने खिलाडी हेडन कर को ओपनिंग के लिये भेजा और उन्होने मैच मे ऐसी पारी खेली जिसकी कोई कल्पना भी नही की थी।
हेडन कर ने 58 गेंदो पर 10 चौके और 2 छक्को की मदद से नाबाद 98 रन की पारी खेली और अपनी टीम के लिये मैच विनर बने। मैच अन्तिम पलो मे बहुत ही रोमांचक क्षण मे पहुँच गया था। सिडनी सिक्सर्स को मैच जीतने के लिये अन्तिम ओवर मे 12 रनो की जरुरत थी।
एडिलेड स्ट्राइकर्स की तरफ से गेंदबाज़ी करने आये हेरी कॉन्वे ने ओवर की पहली गेंद पर ही सीन अबोट को आउट कर दिया और अगली गेंद पर ही आये नये बल्लेबाज बेन को रन आउट कर दिया। मैच सिक्सर्स के हाथ से फिसलता हुआ नज़र आ रहा था।
इसके बाद बल्लेबाजी करने आये जॉर्डन सिल्क ने अगली गेंद पर सिंगल लेकर हेडन को स्ट्राइक दी। अगली गेन्द पर हेडन ने छक्का मार दिया। अगली गेंद पर हेडन ने 2 रन लिये। अब अन्तिम गेंद पर सिडनी सिक्सर्स को यह मैच जीतने के लिये 2 रनो की जरुरत थी।
इस बीच नोन स्ट्राइकर ऐंड पर खडे बल्लेबाज जॉर्डन रन भागने मे असमर्थ लग रहे थे। यह बात उन्होने अम्पायर को बतायी और रिटायर हर्ट हो गये। इसके बाद मैच मे ऐसी घटना हुई जिसे देख कर सब चकित हो गये। जॉर्डन की जगह सिडनी सिक्सर्स टीम के बैटिंग कोच जय लेन्टन बल्लेबाजी करने आये। ऐसा इसलिये हुआ क्योकी सिडनी सिक्सर्स के विकेट-कीपर बल्लेबाज जॉश फिलिप कोविड पॉजिटिव पाये गये उनकी जगह जय लेंटन ने स्क्वॉड मे ली।
— Sports Hustle (@SportsHustle3) January 26, 2022
इसका विरोध ऐडीलेड के कप्तान भी नही कर पाये क्योकी मैच मे सिर्फ 1 गेंद बाकी थी और उनको सिर्फ नोन स्ट्राइकर से रन दौडना था और उन्होने ऐसा ही किया। हेडन ने अन्तिम गेंद को डीप मिड विकेट की तरफ मारा और दोनो बल्लेबाज इतनी तेजी से रन भागे की फ़ील्डर प्रेसर मे आ गया और उस से गेंद छुट गयी और गेंद सीमा रेखा को पार कर गयी। इस प्रकार सिडनी ये मैच जीत गयी।