एशिया कप में इस बार काफी युवा खिलाडियों का हुनर देखने को मिल रहा है। इसी क्रम में आज अफनगनिस्तान के 20 वर्षीय रहमानुल्लाह ने श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया है। रहमानुल्लाह ने आज आतिशी पारी खेलते हुए टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।
रहमनुल्लाह को श्रीलंका ने सिर्फ 14 रन के स्कोर पर आउट करने का मौका गंवा दिया उसके बाद उन्होंने 22 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। रहमनुल्लाह ने आज अपनी पारी में सिर्फ 45 गेंदों में 6 छक्के और 4 चौके जड़ 84 रन बनाए। हालंकि वह अपने शतक से चूके गए लेकिन अपनी पारी से सबका दिल जीत लिया ।
इस पारी के साथ वह इस एशिया कप के इस सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए है। उनके नाम अबतक एशिया कप 2022 में 135 रन है। आपको बता दे की वह आईपीएल में गुजरात टाइटंस की टीम का हिस्सा है। लेकिन गुजरात टाइटंस में उन्हें अबतक खेलने का अवसर नही मिला।
इसे देखते हुए फैंस ने सोशल मीडिया पर रहमानुल्लाह की इस पारी की तारीफ की साथ ही गुजरात टाइटंस को अगले आईपीएल सीजन में इन्हें खिलाने की बात कही। ऐसे में गिल के साथ ऑपनिंग करते हुए वह टीम को और मजबूती प्रदान कर सकते है। ऐसे में देखने लायक होगा की आने वाले मुकाबले में उनका प्रदर्शन कैसा रहेगा।
Play him next season
— Ramasami (@RamasamiSm05) September 3, 2022
Gill nd gurbaaz🥵💥
RahmanULLAH Gurbaz desrves Hundred but 😔
— 💥 (@born_realist_IK) September 3, 2022
❤️🇵🇰🇦🇫@RGurbaz_21 #AsiaCup2022
RAHMANULLAH THE BEAST GURBAZ🔥 pic.twitter.com/YEigbuhci2
— Benazir 🏏 (@BenazirMubasher) September 3, 2022
