एशिया कप में फैंस को काफी रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे है। बहुत से मुकाबले अंतिम गेंद तक जाते है। साथ ही मैच के दौरान बहुत सी ऐसी घटनाए हो रही है जिससे क्रिकेट फैंस का काफी मनोरंजन हो रहा है। ऐसी ही एक घटना आज अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच मुकाबले के दौरान हुई।
आज श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच मैच जब नाजुक स्थिति में था उस समय श्रीलंका के बल्लेबाज दानुष्का गुनाथिलका ने राशिद खान को एक शानदार रिवर्स स्वीप लगाकर चौका जड़ दिया। यह बात थी मैच के 17वे ओवर की पहली ही गेंद की। अपनी गेंद पर चौका लगते देख ही राशिद खान बल्लेबाज की तरफ गए और कुछ कहा।
इसे सुनकर दानुष्का भी शांत नहीं रहे और आक्रामक होकर राशिद खान की तरफ बढ़े और कुछ बोलने लगे। इसे देख अंपायर्स और भानुका राजपक्षा उन्हे छुड़ाने लगे। इसके बाद इसी ओवर की चौथी गेंद पर राशिद खान ने दानुष्का को क्लीन बोल्ड करके अपना बदला ले लिया।
SL vs AFG – Rashid Khan pic.twitter.com/EbNMcojZo9
— MohiCric (@MohitKu38157375) September 3, 2022
राशिद खान ने भले ही उनकी गिल्लियां उड़ा दी लेकिन श्रीलंका की टीम ने सुपर 4 के इस पहले मुकाबले में जीत दर्ज कर ली। श्रीलंका यह मुकाबला 4 विकेट से जीती। अफगानिस्तान के लिए रहमानुल्लाह की शानदार पारी काम नही आई। अंतिम ओवर्स के दौरान अफगानिस्तान के खिलाड़ियों द्वारा काफी गलतियां देखने को मिली जिसके कारण वह यह मुकाबला हार गए।
वही 176 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका के बल्लेबाज़ों ने भी शानदार प्रदर्शन किया। कुशल मेंडिस और निशांका की शानदार शुरुआत के बाद मैच रोमांचक स्थिति में जाने लगा। लेकिन गुनाथिलका की 20 गेंदों में 33, भानूका राजपक्षा की 14 गेंदों में 31 और हसरंगा की नाबाद 16 रन की पारी से श्रीलंका ने जीत दर्ज की।