भारत का सामना उनके आर्च राइवल पाकिस्तान से एक और बार सुपर 4 में हो रहा है और पाकिस्तान ने इस बार टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने के निर्णय लिया है। पिछले मैच में एक कड़े मुकाबले में भारत ने 5 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया था।
भारत के लिए पिछले मैच में हार्दिक पांड्या कमाल के फॉर्म में है और उनकी ही शानदार पारी के कारण भारत ने मैच जीता था। आज भारत ने भी तीन बदलाब किए थे और रवि बिश्नोई, दीपक हूडा और हार्दिक पांड्या टीम में वापसी कर रहे है।
भारत ने काफी अच्छी शुरुआत की थी और राहुल और रोहित ने 50 रनो की साझेदारी की और सभी भारतीय खिलाड़ियों ने आज तेज़ पारी खेली और टीम इंडिया एक विशाल स्कोर के तरफ बाद रही थी और कोहली की अर्धशतक की मदद से टीम 181 रनो पर पहुँची थी।
हालांकि रोहित शर्मा के विकेट पर एक पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने एक बड़े ही अनोखे ढंग से कैच पकड़ा था। रोहित में शॉर्ट मारी थी और बॉल हवा में चली गयी थी जिसके बाद दोनों ही खिलाड़ी एक दूसरे से तकराने वाले थे लेकिन खुशदिल ने नीचे से गेंद को लापक लिया और पाकिस्तान की इज़्ज़त बचा दी।
— Richard (@Richard10719932) September 4, 2022
